सूरत : पटेल प्रगति सभागृह में महाप्रभुजी प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत

शनिवार 4 मई को श्री महाप्रभुजी के 547वें प्राकट्य दिवस पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

सूरत : पटेल प्रगति सभागृह में महाप्रभुजी प्राकट्य उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत

 सूरत मोटा मंदिर के गादीपति षष्ठपीठाधीश गो. गोपेशरायजी महाराजश्री की अध्यक्षता में पटेल प्रगति सभागृह में श्री महाप्रभुजी प्राकट्यदिवस एवं श्री वल्लभाष्टकम् के सात दिवसीय कार्यक्रम शुरुआत हुई, जिसमे बडी संख्यामें वैष्णवजन शामिल हुए।

 श्री बालकृष्ण प्रभु सर्व कल्याण ट्रस्ट, सूरत द्वारा वैष्णव संप्रदाय के संस्थापक जगद्गुरु श्रीमद वल्लभाचार्य महाप्रभुजी की 547 वीं जयंती के अवसर पर पटेल प्रगति सभागृह में सूरत मोटा मंदिर के गादीपति षष्ठपीठाधीश गो. श्री गोपेशरायजी महाराज की अध्यक्षता में गो. श्री मुकुंदरायजी महाराजश्री, श्री वत्सलारायजी  एवं श्री पीतांबररायजी  के सान्निध्य में वल्लभाष्टकम, शोभायात्रा, एवम प्रवचन के सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

सोमवार 29 अप्रैल की शाम को गोपेशरायजी महाराज एवम  मुकुंदरायजी महाराजश्री के करकमलों द्वारा श्री भागवद पुजन और श्री महाप्रभुजी की प्रतिमा को माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रविवार 5 मई तक हररोज दोपहर 4 से 6 बजे तक भागवत कथावाचक जैमिनी शास्त्रीजी श्री वल्लभाष्टकम का पाठ करेंगे। तत्पश्चात हररोज श्री वल्लभकुल के वचनामृत होंगे। शनिवार 4 मई को श्री महाप्रभुजी के 547वें प्राकट्य दिवस पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। 

शोभायात्रा प्लॉट नंबर 39 मित्राली रो हाउस आनंद महल रोड से निकलकर प्रेसीडेंसी सर्कल, वरुण हॉस्पिटल, शिवाजी सर्कल, गंगेश्वर महादेव होते हुए पटेल प्रगति मंडल मैदान तक जाएगा। जहां पर वल्लभकुलभुषण गोपेशरायजी महाराजश्री के वचनामृत होंगे। आयोजकों द्वारा समस्त वैष्णव समाज से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर महोत्सव एवं वचनामृत का लाभ उठाने की अपील की गई है।

Tags: Surat