कज़ाकिस्तान के इस बॉडीबिल्डर ने ‘डॉल’ के साथ लंबे रोमांस के बाद रचायी शादी!
कहते है कि प्यार जाति, धर्म, ऊंच-नीच, लाभ-हानि सबसे परे होता है। किसी के प्यार के पड़ा इंसान कुछ भी कर गुजर सकता हैं। ऐसे कई मामले सुनने में आये है जहां प्यार में पड़ा इंसान अपने हद से आगे जाकर कुछ कर लेता है। ऐसा ही एक किस्सा सबके सामने आया है और इसके सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है जैसे कजाकिस्तान के इस बॉडीबिल्डिंग ने किया है! यूँ तो प्यार में पड़ा आदमी कुछ भी कर सकता है पर क्या आपने सुना है कि प्यार के चक्कर में पड़ कर एक आदमी ने किसी लड़कीं से नहीं बल्कि एक गुड़िया से शादी रचा ली हो? क्यों चौक गए न! जी हाँ, कजाकिस्तान में एक शख्स ने किसी लड़की से नहीं बल्कि एक गुड़िया से शादी की है। तो क्या हैं ये माजरा? दरअसल कजाकिस्तान के रहने वाले एक बॉडीबिल्डर टोलोको के पास एक सेक्स डॉल है जिसका नाम उन्होंने मार्गो रखा है। टोलोचको ने हाल ही में अपनी सेक्स डॉल मार्गो शादी कर लिया है। इस अनोखी शादी का […]

कहते है कि प्यार जाति, धर्म, ऊंच-नीच, लाभ-हानि सबसे परे होता है। किसी के प्यार के पड़ा इंसान कुछ भी कर गुजर सकता हैं। ऐसे कई मामले सुनने में आये है जहां प्यार में पड़ा इंसान अपने हद से आगे जाकर कुछ कर लेता है। ऐसा ही एक किस्सा सबके सामने आया है और इसके सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है जैसे कजाकिस्तान के इस बॉडीबिल्डिंग ने किया है! यूँ तो प्यार में पड़ा आदमी कुछ भी कर सकता है पर क्या आपने सुना है कि प्यार के चक्कर में पड़ कर एक आदमी ने किसी लड़कीं से नहीं बल्कि एक गुड़िया से शादी रचा ली हो? क्यों चौक गए न! जी हाँ, कजाकिस्तान में एक शख्स ने किसी लड़की से नहीं बल्कि एक गुड़िया से शादी की है।
तो क्या हैं ये माजरा?
दरअसल कजाकिस्तान के रहने वाले एक बॉडीबिल्डर टोलोको के पास एक सेक्स डॉल है जिसका नाम उन्होंने मार्गो रखा है। टोलोचको ने हाल ही में अपनी सेक्स डॉल मार्गो शादी कर लिया है। इस अनोखी शादी का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
जानकारी के अनुसार, शादी के लिए प्रपोज करने से पहले मार्गों के साथ टोलोको 8 महीने से अधिक इस डॉल के साथ रिलेशनशिप में था। इस दौरान शादी करने से पहले टोलोको अपनी सेक्स डॉल मार्गो में कुछ खास बदलाव करवाने के लिए क्लीनिक ले गया था, जहां मार्गो के लुक में कुछ फेरबदल किया गया।

वैसे तो ये शादी काफी पहले इस साल के शुरू में ही होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस की वजह से शादी का प्लान टलने के बाद अक्टूबर में फिर से शादी का मुहूर्त निकला था। फिर कुछ दिक्कतों के कारण यह प्लान वापस स्थगित करना पड़ा था। अंततः नवंबर के अंत में ये अनोखी शादी संपन्न हो पाई।