नीलाम होगा ट्रंप के बचपन का ये घर
वॉशिग्टन। अमेरिकी निवृत्त हो रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिस मकान में बचपन बिताया था वह मकान अब नीलाम होने की खबर सामने आयी हैं। मेन्शन ग्लोबल वेबसाइट ने की घोषणा के मुताबिक पांच बेडरुम वाला यह घर कई तरीके से यादगार है। डोनाल्ड ट्रंप के पिता ने न्यूर्याक के क्वीन्स में पॉश इलाका जमैका एस्टेट में 1940 में यह मकान बनाया था। वर्तमान में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार चुके डोनाल्ड ट्रंप अपनी बचपन की यादे बसे हुए घर क्यों बेचने के लिए तैयार हो गए यह एक रहस्य है। लेकिन उन्हें करीब से पहचानने वाले लोगों का कहना है कि उनके सिर पर बहुत सारा वित्तीय ऋण हैं। यह घर खरीदने वाला ग्राहक एक इनवेन्वेस्टर है। जो घर को खरीदी करने वाले शख्स अधिक रुपए मिलने पर बेचना चाहता हैं। ट्रंप के बर्थ डे सर्टिफिकेट में इसी घर का पता लिखा था।

वॉशिग्टन। अमेरिकी निवृत्त हो रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जिस मकान में बचपन बिताया था वह मकान अब नीलाम होने की खबर सामने आयी हैं।
मेन्शन ग्लोबल वेबसाइट ने की घोषणा के मुताबिक पांच बेडरुम वाला यह घर कई तरीके से यादगार है। डोनाल्ड ट्रंप के पिता ने न्यूर्याक के क्वीन्स में पॉश इलाका जमैका एस्टेट में 1940 में यह मकान बनाया था।
वर्तमान में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार चुके डोनाल्ड ट्रंप अपनी बचपन की यादे बसे हुए घर क्यों बेचने के लिए तैयार हो गए यह एक रहस्य है। लेकिन उन्हें करीब से पहचानने वाले लोगों का कहना है कि उनके सिर पर बहुत सारा वित्तीय ऋण हैं।
यह घर खरीदने वाला ग्राहक एक इनवेन्वेस्टर है। जो घर को खरीदी करने वाले शख्स अधिक रुपए मिलने पर बेचना चाहता हैं। ट्रंप के बर्थ डे सर्टिफिकेट में इसी घर का पता लिखा था।