अपनी जान को जोखिम में डाल कर बचाई इस श्वान ने 4 लोगों की जान
इंसान और कुत्ते के बीच का अनोखा रिश्ता सदियों से चला आ रहा है। ज्यादातर लोग अपने पालतू के तौर पर कुत्ते को ही पसंद करते है। क्योंकि उनके जैसा वफादार जीव दुनिया में शायद ही कोई हो। इसके अलावा तनाव को दूर करने के लिए भी इंसानों को उनके पालतू काफी सहायता करते है। कई घटनाओं में पाया गया है, पालतू कुत्ते की सहायता और वफादारी के कारण लोगों की जान बचाई गई हो। ऐसा ही एक किस्सा है रशिया का, जहां एक गर्भवती श्वान ने 4 लोगों की जान बचाई थी। 4 वृद्धों की जान बचाई गई मल्टीडा नामक इस श्वान ने आग में फंसे 4 लोगों को आग से बाहर निकलवाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई थी, हालांकि इस दौरान वह खुद बुरी तरह से आग में झुलस गई थी। स्थानिक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग के लेनिनग्राद इलाके में एक निजी धर्मशाला में केंद्र में किसी तरह आग लग गई थी। आग के चलते चार वृद्ध जलते हुए लकड़ों के बीच में फंस गए थे। फायरब्रिगेड के लोग मल्टीडा को आग में […]

इंसान और कुत्ते के बीच का अनोखा रिश्ता सदियों से चला आ रहा है। ज्यादातर लोग अपने पालतू के तौर पर कुत्ते को ही पसंद करते है। क्योंकि उनके जैसा वफादार जीव दुनिया में शायद ही कोई हो। इसके अलावा तनाव को दूर करने के लिए भी इंसानों को उनके पालतू काफी सहायता करते है। कई घटनाओं में पाया गया है, पालतू कुत्ते की सहायता और वफादारी के कारण लोगों की जान बचाई गई हो। ऐसा ही एक किस्सा है रशिया का, जहां एक गर्भवती श्वान ने 4 लोगों की जान बचाई थी।
4 वृद्धों की जान बचाई गई
मल्टीडा नामक इस श्वान ने आग में फंसे 4 लोगों को आग से बाहर निकलवाने में काफी बड़ी भूमिका निभाई थी, हालांकि इस दौरान वह खुद बुरी तरह से आग में झुलस गई थी। स्थानिक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग के लेनिनग्राद इलाके में एक निजी धर्मशाला में केंद्र में किसी तरह आग लग गई थी। आग के चलते चार वृद्ध जलते हुए लकड़ों के बीच में फंस गए थे।

फायरब्रिगेड के लोग मल्टीडा को आग में ही भूल गए
मल्टीडा लगातार उन चार वृद्धों को सतर्क करने के लिए भौंक रही थी, जिससे फायरब्रिगेड के लोगों को वहां किसी के होने का आभास हुआ, जिसके बाद उन्होंने उन चार वृद्धों को वहां से बाहर निकाल दिया। हालांकि इस दौरान वह मल्टीडा को वहीं भूल गए। तुरंत ही फायरब्रिगेड के जवानों द्वारा मल्टीडा को वहां से निकाला था, पर तब तक वह बुरी तरह से जल चुकी थी। मल्टीडा के इलाज के लिए फंड जमा किया जा रहा है। फिलहाल वह पहले से अच्छी स्थिति में है।