संकट : यूके में कोरोना के बाद रहस्यमयी बीमारी से हाहाकार, बच्चे बन रहे है इसका शिकार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जूझ रहे ब्रिटेन में एक और रहस्यमय बीमारी का आगमन हो चूका है। यह बीमारी बच्चों को अपना शिकार बना रही हैं। लगभग 100 से अधिक बच्चों इस बीमारी से प्रभावित हुए है। यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस बीमारी से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ सकती है।डॉक्टरों द्वारा इस बीमारी को कावासाकी नाम दिया गया है। और इस संक्रमण की तुलना कोरोना वायरस के साथ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 5 से 16 वर्ष की आयु के बच्चे कावासाकी नामक एक संक्रामक बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। अब तक ब्रिटेन में 100 से अधिक बच्चों को कावासाकी बीमारी हुई है। यह माना जाता है कि इस प्रकार का संक्रमण संभवतः कोविड -19 से प्रभावित बच्चों में हो रहा है।इस रोग में पूरे शरीर में लाल धब्बे बन जाते है।साथ ही तेज बुखार के साथ दस्त होता है।
ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली (एनएचएस) ने पिछले महीने अस्पतालों में रहस्यमय घातक इन्फ्लेमेंट्री सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डॉक्टरों को सतर्क किया है। तब से शोधकर्ताओं ने रहस्यमय बीमारी पर कड़ी नजर रखी है। इस तरह का संक्रमण अब तक 75 से 100 बच्चों में देखा गया है।ताज़ा आकड़ों के अनुसार इस बीमारी से 14 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है।
अप्रैल के अंत में कावासाकी बीमारी के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार कावासाकी रोग के दौरान बच्चों को कुछ दिनों तक तेज बुखार रहता है, साथ ही पेट में दर्द, दस्त के साथ साथ आंखें और जीभ लाल दिखाई देती है।
इंपीरियल कॉलेज लंदन में बाल चिकित्सा संक्रामक रोगों और प्रतिरक्षा विज्ञान के एक विशेषज्ञ डॉ. लिज़ व्हिटकर के अनुसार, भले अब तक इसके कुछ ही मामले सामने आए हैं पर इस घातक बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि जैसे कोविड -19 के मामले थोड़े समय में ही बढ़ गए थे। इसी तरह कावासाकी रोग में भी कम समय में वृद्धि देख जा सकती है।