ट्रंप ने फेसबुक को बताया अपने खिलाफ
मार्क जकरबर्ग ने ऐसे दिया जवाब नई दिल्ली (ईएमएस)।अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा है कि फेसबुक हमेशा से एंटी ट्रंप रहा है। इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का फेसबुक पोस्ट भी आया। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक हमेशा से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ रहा है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘फेसबुक हमेशा से ही एंटी ट्रंप रहा है। नेटवर्क हमेशा से एंटी ट्रंप रहे हैं, ऐसे ही न्यूयॉर्क टाइम्स की फेक न्यूज (जिसके लिए माफी मांगी गई) और वॉशिंगटन पोस्ट भी एंटी ट्रंप रहे हैं। क्या ये मिलीभगत है? उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘लेकिन यहां के लोग प्रो ट्रंप हैं। हमने जो पहले नौ महीने में हासिल किया है, वह वर्चुअली किसी भी प्रेसिडेंट ने नहीं किया है। अर्थव्यवस्था को नई उछाल मिल रही है| फेसबुक के सह संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा, ‘मैं प्रेसिडेंट ट्रंप के उस ट्वीट का जवाब देना चाहता हूं, जो उन्होंने सुबह किया है। इसमें […]
मार्क जकरबर्ग ने ऐसे दिया जवाब
नई दिल्ली (ईएमएस)।अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके कहा है कि फेसबुक हमेशा से एंटी ट्रंप रहा है। इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का फेसबुक पोस्ट भी आया। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रंप के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक हमेशा से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ रहा है।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘फेसबुक हमेशा से ही एंटी ट्रंप रहा है। नेटवर्क हमेशा से एंटी ट्रंप रहे हैं, ऐसे ही न्यूयॉर्क टाइम्स की फेक न्यूज (जिसके लिए माफी मांगी गई) और वॉशिंगटन पोस्ट भी एंटी ट्रंप रहे हैं। क्या ये मिलीभगत है? उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘लेकिन यहां के लोग प्रो ट्रंप हैं। हमने जो पहले नौ महीने में हासिल किया है, वह वर्चुअली किसी भी प्रेसिडेंट ने नहीं किया है। अर्थव्यवस्था को नई उछाल मिल रही है|
फेसबुक के सह संस्थापक और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा, ‘मैं प्रेसिडेंट ट्रंप के उस ट्वीट का जवाब देना चाहता हूं, जो उन्होंने सुबह किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि फेसबुक हमेशा से उनके खिलाफ रहा है|’ मार्क जकरबर्ग ने कहा, ‘मैं हर दिन लोगों को साथ लाने और सभी के लिए एक कम्यूनिटी तैयार करने का काम करता हूं। हम चाहते हैं कि सभी को एक आवाज दी जाए और एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जहां सभी को अपनी बात रखने की आजादी हो’।
उन्होंने ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है, ‘ट्रंप कहते हैं फेसबुक उनके खिलाफ है। लिबरल कहते हैं हमने ट्रंप की मदद की है। अपने पसंद का कॉन्टेंट और आईडिया न पा कर दोनों तरफ के ही लोग खफा हैं।’ मार्क जकरबर्ग ने कुछ फैक्ट्स बताते हुए कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2016 के चुनाव में फेसबुक ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन यह वैसी भूमिका नहीं थी जैसी कि ज्यादातर लोग कह रहे हैं।