चीनी विमानों ने सीमा पर किया 16 बार युद्धाभ्यास: ताइवान
ताइपे : ताइवान ने कहा है कि चीन की सेना का हस्तक्षेप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और पिछले वर्ष उसने ताइवान की सीमा पर 16 बार युद्धाभ्यास किया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चीन ने पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद सीमा पर बमवर्षक और आधुनिक विमानों के जरिए ताइवान को फिलीपींस से अलग करने वाला बाशी चैनल और उत्तर में स्थित जापान के मियाकू द्वीप पर अभ्यास किया गया है। एक अन्य अभ्यास बाशी चैनल और प्रशांत महासागर में किया गया है। दूसरी तरफ चीन ने इसे नियमित और सामान्य अभ्यास बताया है।
ताइपे : ताइवान ने कहा है कि चीन की सेना का हस्तक्षेप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और पिछले वर्ष उसने ताइवान की सीमा पर 16 बार युद्धाभ्यास किया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चीन ने पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद सीमा पर बमवर्षक और आधुनिक विमानों के जरिए ताइवान को फिलीपींस से अलग करने वाला बाशी चैनल और उत्तर में स्थित जापान के मियाकू द्वीप पर अभ्यास किया गया है।
एक अन्य अभ्यास बाशी चैनल और प्रशांत महासागर में किया गया है। दूसरी तरफ चीन ने इसे नियमित और सामान्य अभ्यास बताया है।