अमेरिका प्रशिक्षित मुजाहिद्दीनों से पाक अस्थिर : अजीज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि अफगान जेहाद के समय अमेरिका ने मुजाहिद्दीन तैयार किए और जंग खत्म होने के साथ ही यहां से चला गया जिसने इस देश और पूरे क्षेत्र में दशकों की आqस्थरता में योगदान दिया। सीनेट में कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अजीज ने कहा, आqस्थरता को पाकिस्तान का यही जवाब होगा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत किया जाए। सीनेटर मुशाहिद हुसैन हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान के संदर्भ में कार्यास्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में दशकों तक आqस्थरता रहने वाली है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को कहा कि अफगान जेहाद के समय अमेरिका ने मुजाहिद्दीन तैयार किए और जंग खत्म होने के साथ ही यहां से चला गया जिसने इस देश और पूरे क्षेत्र में दशकों की आqस्थरता में योगदान दिया। सीनेट में कार्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अजीज ने कहा, आqस्थरता को पाकिस्तान का यही जवाब होगा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत किया जाए। सीनेटर मुशाहिद हुसैन हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान के संदर्भ में कार्यास्थगन प्रस्ताव लेकर आए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में दशकों तक आqस्थरता रहने वाली है।