पूरी दुनिया हैं कोरोना से परेशान और ये कपल सुनसान टापू पर कर रहा है मज़ा!
इस कोरोना संक्रमण ने ना सिर्फ लाखों लोगों की जान ले ली बल्कि हजारों लोग मानसिक परेशानियों से परेशान रहे और लोग लॉकडाउन में घर बैठे बैठे परेशान भी हुए हालांकि कई लोग इससे बचने के नए नए उपाय खोजते रहे। ऐसे में एक ब्रिटिश कपल लॉकडाउन से पहले लिया गया एक फैसले से इन सभी परेशानियों से दूर रहे। दरअसल इंग्लैंड के लीड्स, वेस्ट यॉर्कशायर में रहने वाले 34 साल के ल्युक और 36 साल की सारा नेचर के साथ समय बिताना चाहते थे और वे कोरोना लॉकडाउन से कुछ पहले आयरलैंड के एक द्वीप ओवी आइलैंड पर चले गए थे। बड़ी बात ये है कि इस द्वीप के बारे में स्थानीय किताबों में लिखा है कि यहां आखिरी बार सर्दियों के सीजन में साल 1974 में लोग आए थे, इसके बाद से ये क्षेत्र सुनसान पड़ा हुआ है। ये दंपति अगले 12 महीनों के लिए एक बेहद शुकून वाली जिंदगी जीना चाहते थे, इसलिए इस टापू पहुंच गए थे। ल्युक ने इस बारे में बताया “हम यहां इस टापू पर पूरी तरह से आइसोलेटेड हैं और हमें बाहरी दुनिया के […]

इस कोरोना संक्रमण ने ना सिर्फ लाखों लोगों की जान ले ली बल्कि हजारों लोग मानसिक परेशानियों से परेशान रहे और लोग लॉकडाउन में घर बैठे बैठे परेशान भी हुए हालांकि कई लोग इससे बचने के नए नए उपाय खोजते रहे। ऐसे में एक ब्रिटिश कपल लॉकडाउन से पहले लिया गया एक फैसले से इन सभी परेशानियों से दूर रहे।
दरअसल इंग्लैंड के लीड्स, वेस्ट यॉर्कशायर में रहने वाले 34 साल के ल्युक और 36 साल की सारा नेचर के साथ समय बिताना चाहते थे और वे कोरोना लॉकडाउन से कुछ पहले आयरलैंड के एक द्वीप ओवी आइलैंड पर चले गए थे। बड़ी बात ये है कि इस द्वीप के बारे में स्थानीय किताबों में लिखा है कि यहां आखिरी बार सर्दियों के सीजन में साल 1974 में लोग आए थे, इसके बाद से ये क्षेत्र सुनसान पड़ा हुआ है। ये दंपति अगले 12 महीनों के लिए एक बेहद शुकून वाली जिंदगी जीना चाहते थे, इसलिए इस टापू पहुंच गए थे।

ल्युक ने इस बारे में बताया “हम यहां इस टापू पर पूरी तरह से आइसोलेटेड हैं और हमें बाहरी दुनिया के बारे में इतनी अजीब बातें सुनने को मिल रही है। लेकिन शुक्र है कि हम सुरक्षित है।“ ल्युक और सारा इस द्वीप पर एक छोटे से कॉटेज में रह रहे हैं। उनके पास बारिश का पानी इकट्ठा करने के लिए एक टैंक है, कुकिंग करने के लिए एक गैस बॉटल है और इलेक्ट्रिकल चीजों को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल मौजूद है।
ल्युक ने इस टापू के बारे में बात करते हुए कहा “यहां जिंदगी की रफ्तार बहुत धीमी और शांतिपूर्ण है। हम अपने पालतू कुत्ते के साथ समय बिताते हैं। हम अपना खाना खुद उगाते हैं और नई कला सीखते हैं। इस तरह का लाइफस्टायल हर किसी को नहीं भाता लेकिन हमें ये लाइफस्टायल काफी पसंद आ रहा है। हमें यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी जरूरत नहीं है। इस टापू के पास ही शिपिंग लेन्स होने के चलते यहां फोन सिगनल्स की अच्छी सुविधा है। इसके चलते हम अपने परिवार वालों से बात कर पाते हैं।“
गौरतलब है कि इस द्वीप से बाहर जाने के लिए एक ही रास्ता है। वहां से एक छोटी नाव के सहारे दूसरे द्वीप पर पहुंचा जा सकता है और वहां से एक ब्रिज के जरिए शहर के मुख्यमार्ग तक पहुंचा जा सकता है। इस दंपति ने बताया कि उन्होंने इस टापू पर बहुत कुछ सीखा है और उनके अनुभव अविश्वसनीय रहे हैं। उन्होंने वहां फिशिंग, बोट्स और जानवरों को खुद पालने जैसे कई काम पहली बार किए हैं।