होटल में मेहमानों ने एक-दूसरे व होटलकर्मियों के साथ बनाये शारीरिक संबंध और फैल गया कोरोना!
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोरोना बीमारी फैलने का ये कारण जानकर प्रसाशन भी चौंक गया, जांच के दिये गये आदेश ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोरोना महामारी फैलने के पीछे का अजीबो-गरीब कारण सामने आया है। तथ्यों के सामने आने के बाद स्थानीय प्रसाशन भी गंभीर हो गया है और उसने जांच के आदेे दे दिये हैं। मामला कुछ यूं है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी के आने पर उसे अनिवार्य रूप से 14 दिनों के क्वारंटीन के नियम से गुजरना होता था और इसके लिये अलग-अलग जगहों पर होटल निर्धारित किये गये थे। यहां एक होटल में क्वारंटीन के लिये ठहराये गये विदेशी मेहमानों ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों को धता बता कर एक-दूसरे के साथ और होटल के कर्मचारियों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये। इस सैक्स रैकेट के चक्कर में कोरोना वायरस कई व्यक्तियों में संक्रमित हो गया। एक आंकड़े के मुताबिक मुताबिक मेलबोर्न के स्टेमफोर्ड प्लाजा होटल से ही 31 कोरोना पोजीटीव मामले जुड़े हुए हैं। वहीं अन्य मामले रेजिस और स्वान्सटोन होटल से जुड़े बताये गये हैं। ये सारे मामले मई और जून के […]

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोरोना बीमारी फैलने का ये कारण जानकर प्रसाशन भी चौंक गया, जांच के दिये गये आदेश
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोरोना महामारी फैलने के पीछे का अजीबो-गरीब कारण सामने आया है। तथ्यों के सामने आने के बाद स्थानीय प्रसाशन भी गंभीर हो गया है और उसने जांच के आदेे दे दिये हैं। मामला कुछ यूं है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी के आने पर उसे अनिवार्य रूप से 14 दिनों के क्वारंटीन के नियम से गुजरना होता था और इसके लिये अलग-अलग जगहों पर होटल निर्धारित किये गये थे। यहां एक होटल में क्वारंटीन के लिये ठहराये गये विदेशी मेहमानों ने कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों को धता बता कर एक-दूसरे के साथ और होटल के कर्मचारियों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये। इस सैक्स रैकेट के चक्कर में कोरोना वायरस कई व्यक्तियों में संक्रमित हो गया।
एक आंकड़े के मुताबिक मुताबिक मेलबोर्न के स्टेमफोर्ड प्लाजा होटल से ही 31 कोरोना पोजीटीव मामले जुड़े हुए हैं। वहीं अन्य मामले रेजिस और स्वान्सटोन होटल से जुड़े बताये गये हैं। ये सारे मामले मई और जून के मध्य के हैं। इन तथ्यों के सामने आने के बाद विशेष जांच दल गठित किया गया है और इसके लिये बाकायदा 30 लाख डॉलर आबंटित किये गये हैं।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय अधिकारी एन्ड्रयू ने बताया है कि कोरोना महामारी फैलने का ये कारण बड़ा अचरजपूर्ण है और ऐसी लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस घटना के पीछे होटल कर्मियों द्वारा क्वारंटीन किये गये मेहमानों के साथ सैक्स करना पाया जाना और होटलकर्मियों को सोशल डिस्टेसिंग की ट्रेनिंग न दिया जाना कारणभूत है।
विक्टोरिया राज्य में कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद नये सिरे से लॉकडाउन लागू किया गया है। यहां 2 जुलाई को 370 एक्टिव केस दर्ज थे।