सिर्फ इस बात के लिए इस इंसान ने नष्ट कर दी 500 डोज कोरोना वैक्सीन
लगभग पूरा 2020 कोरोना के आतंक में ही गुजरा। इस कोरोना ने पूरे विश्व में उत्पात मचा रखा है। दुनिया भर के कई देश कोरोना संक्रमण को रोकने और उससे बचने के लिए वैक्सीन बनाने में जी जान से लगे हुए है। ऐसे में कई देशों को इस भागीरथ काम में सफलता भी मिल चुकी है। साथ ही दुनिया के कई देशों में वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद वहां की सरकार द्वारा टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। हालांकि इन वैक्सीन के मान्य होने के बाद कुछ लोग अभी भी मानते हैं कि कोरोना वैक्सीन मनुष्यों के लिए हानिकारक है। अमेरिका में ऐसी ही मानसिकता वाले एक मेल नर्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में जानकार आपको भी उस पर गुस्सा आ जाना स्वाभाविक ही है। दरअसल मेल नर्स ने वैक्सीन की 500 डोस को नष्ट कर दिया। उसने ऐसा किया क्योंकि उसका मानना है कि इस कोरोना वैक्सीन से मानव डीएनए में बड़ा बदलाव आ जाएगा। इसी बात को सोचते हुए उसने ऐसा अजीबोगरीब काम किया। हालांकि इसके बाद इस मेल नर्स को अस्पताल से हटा […]

लगभग पूरा 2020 कोरोना के आतंक में ही गुजरा। इस कोरोना ने पूरे विश्व में उत्पात मचा रखा है। दुनिया भर के कई देश कोरोना संक्रमण को रोकने और उससे बचने के लिए वैक्सीन बनाने में जी जान से लगे हुए है। ऐसे में कई देशों को इस भागीरथ काम में सफलता भी मिल चुकी है। साथ ही दुनिया के कई देशों में वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद वहां की सरकार द्वारा टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। हालांकि इन वैक्सीन के मान्य होने के बाद कुछ लोग अभी भी मानते हैं कि कोरोना वैक्सीन मनुष्यों के लिए हानिकारक है।
अमेरिका में ऐसी ही मानसिकता वाले एक मेल नर्स ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में जानकार आपको भी उस पर गुस्सा आ जाना स्वाभाविक ही है। दरअसल मेल नर्स ने वैक्सीन की 500 डोस को नष्ट कर दिया। उसने ऐसा किया क्योंकि उसका मानना है कि इस कोरोना वैक्सीन से मानव डीएनए में बड़ा बदलाव आ जाएगा। इसी बात को सोचते हुए उसने ऐसा अजीबोगरीब काम किया। हालांकि इसके बाद इस मेल नर्स को अस्पताल से हटा दिया गया और पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। यह घटना अमेरिकी है।

जानकारी के अनुसार, इस मेल नर्स का नाम स्टीवन ब्रैंडबर्ग 46 वर्षीय व्यक्ति अमेरिका के विस्कॉन्सिन में ओरेरा मेडिकल स्टोर में काम कर रहा था। स्टीवन ब्रैंडबर्ग को यह लगा कि कोरोना वैक्सीन लोगों के डीएनए को बदल देगा। इस विश्वास के कारण स्टीवन ब्रैंडबर्ग ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर से आधुनिक कोरोना वैक्सीन की 500 खुराक ली और इसे फ्रिज से बाहर रख दिया। इस बात की जानकारी होने पर अस्पताल द्वारा स्टीवन ब्रैंडबर्ग को अस्पताल से निकाल दिया गया और पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने स्टीवन ब्रांडबर्ग को गिरफ्तार किया।
स्टीवन ब्रांडबर्ग ने पुलिस पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया कि ये वैक्सीन इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं है। इस को लगाने से मनुष्यों में डीएनए में बदलाव आएगा। इसके बाद कोरोना वैक्सीन को नष्ट करने की कोशिश की। गौरतलब है कि स्टीवन ब्रैंडबर्ग द्वारा कोरोना वैक्सीन की 500 खुराक को नष्ट करने से मेडिकल स्टोर संचालकों को 8,100 पाउंड यानि 8 लाख का नुकसान हुआ था।