दुल्हे राजा ने एक साथ दो दुल्हनों से की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टिकरालोहंगा गांव में विगत 3 जनवरी को अजीब वाकया हो गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जो भी इसे देख रहा है, आश्चर्य चकित है। दरअसत इस वीडियो में एक शादी का मंडप नजर आ रहा है। मेहमान मंडप के आसपास बैठे हैं और फेरे की विधि का नजारा देख रहे हैं। दुल्हे राजा एक साथ दो युवतियों यानि दुल्हनों को पकड़े हुए फेरे ले रहे हैं। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हे का नाम चंदू मौर्य जबकि दोनों दुल्हनों का नाम क्रमश सुंदरी कश्यप और हसीना बघेल बताया गया है। तीनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं और बाकायदा शादी का कार्ड छापा गया जिसमें दोनों दुल्हनों का नाम छपा था। शादी के बाद गांव में रिसेप्शन भी रखा गया। 24 वर्षीय दुल्हे राजा की मानें तो वे पास के टोकापल गांव में बिजली का खंभा लगाने गये थे तभी दो में से एक युवती ने उन्हें देख लिया। दूसरी युवती ने एक रिश्तेदार की शादी में उसे देख लिया था। दोनों युवतियों को वे बहुत […]

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टिकरालोहंगा गांव में विगत 3 जनवरी को अजीब वाकया हो गया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जो भी इसे देख रहा है, आश्चर्य चकित है।
दरअसत इस वीडियो में एक शादी का मंडप नजर आ रहा है। मेहमान मंडप के आसपास बैठे हैं और फेरे की विधि का नजारा देख रहे हैं। दुल्हे राजा एक साथ दो युवतियों यानि दुल्हनों को पकड़े हुए फेरे ले रहे हैं।
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हे का नाम चंदू मौर्य जबकि दोनों दुल्हनों का नाम क्रमश सुंदरी कश्यप और हसीना बघेल बताया गया है। तीनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं और बाकायदा शादी का कार्ड छापा गया जिसमें दोनों दुल्हनों का नाम छपा था। शादी के बाद गांव में रिसेप्शन भी रखा गया।
24 वर्षीय दुल्हे राजा की मानें तो वे पास के टोकापल गांव में बिजली का खंभा लगाने गये थे तभी दो में से एक युवती ने उन्हें देख लिया। दूसरी युवती ने एक रिश्तेदार की शादी में उसे देख लिया था। दोनों युवतियों को वे बहुत पसंद आ गये और तीनों में साथ शादी करने का प्लान बना लिया। एक युवती का कहना है कि तीनों में किसी तरह की गलतफहमी नहीं है और शादी के बाद मिलकर खेती करेंगे और शेष जीवन साथ बितायेंगे।