सूरत : विधायक कांति गामित सहित 18 लोग गिरफ्तार, शिकायत दर्ज
सोनगढ के डोसवाडा में सगाई कार्यक्रम मामले में पीआई, कोन्स्टेबल तत्काल असर से निलंबित सूरत। सोनगढ के डोसवाडा में भाजपा विधायक एवं पुर्व मंत्री कांति गामित की पौत्री की सगाई में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थित और कोविड गाईड लाईन के उल्लंघन का मामला गुजरात हाईकोर्ट तक गूंज उठा। विधायक सहित, स्थानिय पीआई, कोन्स्टेबल सहित 18 लोगों को एकेडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। सोश्यल मीडिया पर वायरल विडियो में विधायक और पुर्व मंत्री तथा सुमुल डेरे के डिरेक्टर कांति गामीत की पौत्री की सगाई समारोह में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति तथा कोविड गाईड लाईन के उल्लंघन मामले की गुंज गुजरात हाईकोर्ट तक सुनाई थी। भाजपा विधायक, सुमुल डेरी के डायरेक्टर एवं पूर्व आदि जाती मंत्री कांति गामित की पौत्री का तुलसी विवाह के दिन सगाई का कार्यक्रम सोनगढ के डोसवाडा में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और गरबा खेलने के साथ नाच गान का आयोजन भी हुआ। इस समग्र कार्यक्रम में कहीं पर भी सोश्यल डिस्टेन्स और मास्क नजर नही आया। कोविड-19 गाईड लाईन […]

सोनगढ के डोसवाडा में सगाई कार्यक्रम मामले में पीआई, कोन्स्टेबल तत्काल असर से निलंबित
सूरत। सोनगढ के डोसवाडा में भाजपा विधायक एवं पुर्व मंत्री कांति गामित की पौत्री की सगाई में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थित और कोविड गाईड लाईन के उल्लंघन का मामला गुजरात हाईकोर्ट तक गूंज उठा। विधायक सहित, स्थानिय पीआई, कोन्स्टेबल सहित 18 लोगों को एकेडेमिक एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
सोश्यल मीडिया पर वायरल विडियो में विधायक और पुर्व मंत्री तथा सुमुल डेरे के डिरेक्टर कांति गामीत की पौत्री की सगाई समारोह में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति तथा कोविड गाईड लाईन के उल्लंघन मामले की गुंज गुजरात हाईकोर्ट तक सुनाई थी।
भाजपा विधायक, सुमुल डेरी के डायरेक्टर एवं पूर्व आदि जाती मंत्री कांति गामित की पौत्री का तुलसी विवाह के दिन सगाई का कार्यक्रम सोनगढ के डोसवाडा में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और गरबा खेलने के साथ नाच गान का आयोजन भी हुआ।
इस समग्र कार्यक्रम में कहीं पर भी सोश्यल डिस्टेन्स और मास्क नजर नही आया। कोविड-19 गाईड लाईन का उल्लंघन स्पष्ट वीडियो में नजर आ रहा है। इस वीडियो के बारे में समग्र राज्य में चर्चा होने लगी। कानून और कोविड गाईडलाईन मात्र सामान्य लोगों के लिए ही है और नेताओं को यह नियम लागू नही होता ऐसी चर्चा सोशियल मीडिया पर होने लेगी।
सामान्य व्यक्ति को कोई सामाजिक कार्य करना होता है तो उसे काफी मुश्किलों के बाद 50-100 लोगों की उपस्थिति में कोविड गाईड लाईन के अनुसार कार्य करने को मंजूरी मिलती है। सरकार की मंजूरी मात्र सामान्य लोगों के लिए ही होती है राजनैतिक पार्टी के लोग धड़ल्ले से सरकारी गाईडलाईन का उल्लंघन करते है। सोनगढ के डोसवाडा में हुए सगाई कार्यक्रम के वीडियो ने गांधीनगर में हलचल मचा दी।
बुधवार को गुजरात हाईकोर्ट के जज पारडीवाला ने राज्य सरकार से पुछा की यह कार्यक्रम आयोजित हुआ उस स्थल के एसपी कहा थे और उन्होने क्या कार्यवाही की? तापी जिले के एसपी सुजाता मजमुदार कार्यक्रम के रोज छुट्टी पर थी। सोशियल मिडिया पर वायरल विडियो के आधार पर साक्ष्य की जांच शुरू की है।
शाम तक विधायक कांती गामीत सहित 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले मे पुलिस ने एकेडेमिक एक्ट के तहत गैर जमानती धारा का मामला दर्ज किया है। स्थानिय पीआई सी.के.चौधरी, बीट जमादार अनिरूधसिंह सोलंकी तथा अन्य एक कोन्सेटेबल को तत्काल असर निलंबित किया गया।
विडियोग्राफी में दिखने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आयोजक विधायक कांती गामीत, स्थानिय पीआई , बीट गार्ड के कोन्स्टेबल, जमादार, डीजेवाला, मंडप डेकोरेटर्सवाला,सहित 18 लोगो को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एकेडेमिक एक्ट के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गयी।