कंप्यूटरों से छेड़छाड़ करने का आरोपी डेरा आईटी प्रमुख गिरफ्तार
चंडीगढ़ (ईएमएस)। डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी से पहले कम्प्यूटरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में डेरा आईटी प्रमुख विनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 60 हार्ड डिस्क बरामद की गयी है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुद ही पुलिस को इन हार्ड डिस्कों के बारे में जानकारी दी। जांच के दौरान ही यह पता चला कि डेरा प्राधिकरण ने सिरसा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कई सारे हार्ड डिस्कों को बदला था। डेरा के कंप्यूटर सेल के बारे में गोलमोल जवाब देने की वजह से विनीत कुमार को सिरसा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसने जांच से पहले ही कंप्यूटरों से छेड़छाड़ और हार्ड डिस्क निकालने की बात कबूल ली। आईटी हेड पर आरोप है कि डेरे की काफी सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया था। यह हार्डडिस्क एक खेत से बरामद की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किए जाने के कारणों के बारे में तहकीकात करना चाहती है। इसके अलावा डेरा चीफ राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दिन 28 अगस्त को ही एसयूवी कार को […]
चंडीगढ़ (ईएमएस)। डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तलाशी से पहले कम्प्यूटरों से छेड़छाड़ करने के आरोप में डेरा आईटी प्रमुख विनीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 60 हार्ड डिस्क बरामद की गयी है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुद ही पुलिस को इन हार्ड डिस्कों के बारे में जानकारी दी। जांच के दौरान ही यह पता चला कि डेरा प्राधिकरण ने सिरसा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन से पहले कई सारे हार्ड डिस्कों को बदला था।
डेरा के कंप्यूटर सेल के बारे में गोलमोल जवाब देने की वजह से विनीत कुमार को सिरसा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उसने जांच से पहले ही कंप्यूटरों से छेड़छाड़ और हार्ड डिस्क निकालने की बात कबूल ली। आईटी हेड पर आरोप है कि डेरे की काफी सीसीटीवी फुटेज को भी डिलीट कर दिया था। यह हार्डडिस्क एक खेत से बरामद की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को डिलीट किए जाने के कारणों के बारे में तहकीकात करना चाहती है। इसके अलावा डेरा चीफ राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दिन 28 अगस्त को ही एसयूवी कार को जलाने के आरोपी ड्राइवर हरमल सिंह को भी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है । एक अन्य डेरा सदस्य भाग सिंह को अंबाला से अरेस्ट गिरफ्तार कर उसके पास से 14 लाख रुपए बरामद किये गए हैं।