ब्रिटन : भगौड़े नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज
ब्रिटन की वेस्टमिनिस्टर अदालत ने भारत के भगौड़े घोटालेबाज नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के 13000 करोड़ रुपयों के लोन घोटाले में मुख्य आरोपी है। नीरव मोदी की अगली सुनवाई अब २८ दिनों बाद ३० मई को होगी। बता दें कि नीरव मोदी घोटाले को अंजाम देने के बाद देश छोड़कर फरार हो गया था। सुरक्षा एजेंसियां उसे दुनिया भर के देशों में खोज रही थी लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा था। फिर ब्रिटन के एक अखबार ने उसे लंदन की सड़कों पर टहलते हुए खोज निकाला। नीरव मोदी ने लंदन में नये सिरे से अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है। लेकिन अखबार ने बीच सडक उसका इंटर्व्यू लेकर पूरा खेल बिगाड़ दिया। उसके बाद ब्रिटन पुलिस हरकत में आई और स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया और विगत १९ मार्च से वह उनकी हिरासत में है। अब लग रहा है कि ३० मई को यदि ब्रिटन की अदालत एक बार फिर नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर देती है, तो उसे भारत सौंपने […]

ब्रिटन की वेस्टमिनिस्टर अदालत ने भारत के भगौड़े घोटालेबाज नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के 13000 करोड़ रुपयों के लोन घोटाले में मुख्य आरोपी है। नीरव मोदी की अगली सुनवाई अब २८ दिनों बाद ३० मई को होगी।
बता दें कि नीरव मोदी घोटाले को अंजाम देने के बाद देश छोड़कर फरार हो गया था। सुरक्षा एजेंसियां उसे दुनिया भर के देशों में खोज रही थी लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा था। फिर ब्रिटन के एक अखबार ने उसे लंदन की सड़कों पर टहलते हुए खोज निकाला।
नीरव मोदी ने लंदन में नये सिरे से अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है। लेकिन अखबार ने बीच सडक उसका इंटर्व्यू लेकर पूरा खेल बिगाड़ दिया। उसके बाद ब्रिटन पुलिस हरकत में आई और स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया और विगत १९ मार्च से वह उनकी हिरासत में है।
अब लग रहा है कि ३० मई को यदि ब्रिटन की अदालत एक बार फिर नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर देती है, तो उसे भारत सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। तब तक भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे भी आ गये होंगे। देखना है नीरव मोदी के भविष्य की रेखाएं क्या भाग्य लिखती हैं।