बेटे को सामने पाकर भी छूने को तरस गई मां
काफी उलझी हुई है जाधव की दास्तान पाक की नजर में जासूस भारत की निगाह में बिजनेसमैन पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के लिए सही में आज ‘बड़ा दिन’ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (25 दिसंबर) को जाधव से उनकी पत्नी और मां ने इस्लामाबाद विदेश मंत्रालय में मुलाकात की है। इस दौरान उनके बीच लगभग 30 मिनट तक बातचीत हुई। लेकिन इस मुलाकात के बाद भी मां बेटे के बीच कुछ अधूरा रह गया। महाराष्ट्र के सांगली में 16 अप्रैल, 1970 को जन्मे भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर जाधव को पाकिस्तान ने 3 मार्च, 2016 को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। उसका दावा है कि जाधव भारतीय जासूस है और रिसर्च एंड एनालिसीस विंग (रॉ) के लिए काम कर रह था। गिरफ्तारी के 20 दिन बाद पाकिस्तान ने जाधव के कबूलनामे का एक तथाकथित वीडियो भी जारी किया और साढ़े तीन महीने बाद 10 अप्रैल को फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल की अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई| भारत का दावा भारत का दावा है कि जाधव नौसेना से रिटायर होने के बाद इरान के चाबहार […]
- काफी उलझी हुई है जाधव की दास्तान
- पाक की नजर में जासूस
- भारत की निगाह में बिजनेसमैन
पाकिस्तान जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव और उनके परिवार के लिए सही में आज ‘बड़ा दिन’ है। जानकारी के मुताबिक सोमवार (25 दिसंबर) को जाधव से उनकी पत्नी और मां ने इस्लामाबाद विदेश मंत्रालय में मुलाकात की है। इस दौरान उनके बीच लगभग 30 मिनट तक बातचीत हुई। लेकिन इस मुलाकात के बाद भी मां बेटे के बीच कुछ अधूरा रह गया।
पाक ड्रग माफिया से संबंध