क्रिकेट में ‘चमड़े’ की जगह आ गई है नई ‘शाकाहारी’ गेंद!
इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ने पेश की ‘वीगन’ गेंद लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के एक क्रिकेट क्लब अब लेदर गेंद के स्थान पर ‘वीगन’ गेंद का इस्तेमाल करने जा रहा है। वीगन गेंद पर चमड़े की जगह रबर की कवरिंग होगी। वीगन यानी वे लोग जो पूरी तरह से पौधों पर आधारित आहार लेते हैं। ये लोग दूध और उससे बने पदार्थों का इस्तेमाल भी नहीं करते। क्लब के चैयरमैन गैरी शैकलेडी करीब पांच साल पहले वीगन हो गए थे। उन्हें उम्मीद है कि सिर्फ पौधों पर आधारित जीवनशैली अपनाने से उन्हें विपक्षी टीमों पर बढ़त हासिल होगी। इस क्लब को वीगन क्रिकेट क्लब के रूप में भी जाना जाता है। वैसे इस क्लब का नाम अर्ली क्रिकेट क्लब है। यह इंग्लैंड की राजधानी लंदन से पश्चिम की ओर करीब 64 किलोमीटर है। दो साल पहले इस क्लब ने अपने खिलाड़ियों के लिए वीगन चाय भी पेश की थी। उन्होंने कहा, ‘यह गेंद लेदर गेंद की तरह ही व्यवहार करती है पर इसमें उछाल थोड़ा ज्यादा है। साथ ही इसे ग्रिप करना भी थोड़ा कठिन है लेकिन हम इसे लेकर उत्साहित […]
इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब ने पेश की ‘वीगन’ गेंद
लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड के एक क्रिकेट क्लब अब लेदर गेंद के स्थान पर ‘वीगन’ गेंद का इस्तेमाल करने जा रहा है। वीगन गेंद पर चमड़े की जगह रबर की कवरिंग होगी।
वीगन यानी वे लोग जो पूरी तरह से पौधों पर आधारित आहार लेते हैं। ये लोग दूध और उससे बने पदार्थों का इस्तेमाल भी नहीं करते। क्लब के चैयरमैन गैरी शैकलेडी करीब पांच साल पहले वीगन हो गए थे। उन्हें उम्मीद है कि सिर्फ पौधों पर आधारित जीवनशैली अपनाने से उन्हें विपक्षी टीमों पर बढ़त हासिल होगी।
इस क्लब को वीगन क्रिकेट क्लब के रूप में भी जाना जाता है। वैसे इस क्लब का नाम अर्ली क्रिकेट क्लब है। यह इंग्लैंड की राजधानी लंदन से पश्चिम की ओर करीब 64 किलोमीटर है। दो साल पहले इस क्लब ने अपने खिलाड़ियों के लिए वीगन चाय भी पेश की थी।
उन्होंने कहा, ‘यह गेंद लेदर गेंद की तरह ही व्यवहार करती है पर इसमें उछाल थोड़ा ज्यादा है। साथ ही इसे ग्रिप करना भी थोड़ा कठिन है लेकिन हम इसे लेकर उत्साहित हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे और बेहतर बना पायेंगे।’
इस क्लब की शुरुआत 12 साल पहले की गई थी हालांकि जब वह वीगन हुए तब शैकलेडी को अहसास हुआ कि अब वह मैच के बीच की चाय और सैंडविच नहीं खा सकते। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक खिलाड़ी ने इसका विरोध किया।