भारतीय क्रिकट प्रेमियों के लिये खुशखबर, जानें कब से शुरु होंगे मुकाबले
मेलबर्न (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा है कि भारतीय टीम तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल अक्टूबर में टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इसी के साथ ही सीए ने अपना छह महीने का घरेलू कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। सीए के अनुसार भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन में होने वाले पहले टी20 से होगी, इसके बाद 14 अक्टूबर को कैनबरा और 17 अक्टूबर को एडीलेड में मैच खेले जायेंगे। भारतीय टीम दिसंबर से ब्रिसबेन में चार टेस्ट मैच की श्रृंखला भी खेलेगी।
भारतीय टीम इसके बाद एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक दिन-रात्रि का टेस्ट खेलेगी। तीसरा और चौथा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर और सिडनी में तीन से सात जनवरी को खेला जायेगा। सीए की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए उसके लिए यह श्रृंखला काफी अहम मानी जा रही है।
अनुमान है कि इस दौरे से सीए को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डालर की कमाई होगी। इस दौरे में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 12 जनवरी को पर्थ में मैच से शुरू होगी दूसरा मैच 15 जनवरी को मेलबर्न और तीसरा 17 जनवरी को सिडनी को खेला जायेगा। वहीं सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के साथ मिलकर पुरूष और महिला दौरों पर काम कर रहे हैं और हम न्यूजीलैंड की पुरूष और महिला टीमों के खिलाफ भी श्रृंखला का आयोजन करने का प्रयास कर रहे हैं।
’’भारतीय महिला टीम भी एकदिवसीय श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमें मैच कैनबरा (22 जनवरी), सेंट किल्डा (25 जनवरी) और होबार्ट (28 जनवरी) में खेले जायेंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है :
पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला
- पहला टी20 : 11 अक्टूबर
- ब्रिसबेन दूसरा टी20 : 14 अक्टूबर, कैनबरा
- तीसरा टी20 : 17 अक्टूबर
एडीलेड पुरूष टेस्ट श्रृंखला
- पहला टेस्ट : तीन से सात दिसंबर, ब्रिसबेन
- दूसरा टेस्ट : 11 से 15 दिसंबर, एडीलेड (दिन-रात्रि)
- तीसरा टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर
- एमसीजी चौथा टेस्ट : तीन से सात जनवरी
एससीजी पुरूष वनडे श्रृंखला
- पहला एकदिवसीय : 12 जनवरी, पर्थ
- दूसरा एकदिवसीय : 15 जनवरी, एमसीजी
- तीसरा एकदिवसीय : 17 जनवरी, एससीजी
महिला एकदिवसीय श्रृंखला
- पहला एकदिवसीय : 22 जनवरी, कैनबरा
- दूसरा एकदिवसीय : 25 जनवरी, मेलबर्न
- तीसरा एकदिवसीय : 28 जनवरी, होबार्ट