क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी खबर, जल्दी कर सकते हैं मैदान वापसी
कोरोना वायरस के कारण लगभग दो महीने से घर में कैद भारतीय क्रिकेटर थोड़े दिनों में मैदान पर आउटडोर प्रैक्टिस करते दिखाई दे सकते हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि यदि सरकार 18 मई से शुरु होनेवाले चौथे लॉकडाउन में राहत दे तो भारतीय क्रिकेटर्स आउटडोर प्रैक्टिस शुरु करेंगे। धूमल ने कहा कि बीसीसीआई लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद 18 मई के बाद किस तरह प्रमुख खिलाड़ी आउटडोर प्रैक्टिस शुरु कर सकें इसके विकल्पों पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल परिस्थिति में एक स्थल से दूसरे स्थल पर यात्रा करना संभव नहीं है। ऐसे विकल्प में खिलाड़ी अपने घर के समीप के मैदान पर बैटिंग अथवा बॉलिंग की प्रैक्टिस शुरु कर सकते हैं। इस विकल्प के बारे में विचार किया जा रहा है। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई इस विकल्प के लिए सरकार के साथ संपर्क में है।
अरुण धूमल ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद क्रिकेटरों के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। इस समय वे एप्लिकेशन द्वारा प्रशिक्षण ले रहे हैं। ट्रेनर निक वेब ने हरेक खिलाड़ी के लिए फिटनेस ड्रील की रचना की है। यह एप्लिकेशन खिलाडिय़ों और कोच के साथ है, सपोर्ट स्टाफ भी इसके साथ जुड़े हैं। इस एप्लिकेशन द्वारा खिलाड़ी जानते हैं कि वे हररोज क्या फिटनेस कवायद करते हैं। इस एप्लिकेशन पर प्लेयर का संपूर्ण रिकॉर्ड है। बीसीसीआई ने भी स्पष्ट किया है कि परिस्थिति संपूर्ण तौर पर सामान्य न हो तब तक कोई शिविर आयोजित नहीं होगी।
क्रिकेटर्स के कोरोना परीक्षा के संबंध में सवाल पर अरुण धूमल ने कहा कि खिलाड़ी लॉकडाउन के पहले दिन से ही घर पर हैं। वे सभी सामाजिक अंतर को पूरी तरह अनुसरण कर रहे हैं। किसी कैंप में भी नहीं हंै। यदि सरकार अभी भी आरोग्य सेतु ऐप के उपयोग की सूचना देती है तो खिलाड़ी उसका पालन करेंगे।