नई टीम के लिए खेलना पुराना घर छोड़ने जैसा : रैना
मुंबई। आईपीएल क्रिकेट में इस बार नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान के तौर पर उतरने जा रहे सुरेश रैना ने कहा कि नई टीम के लिए खेलना पुराने घर और उसमें मिली सुविधाओं को छोड़ने के समान है। इसलिए यह आसान नहीं होगा। रैना ने कहा कि यह ठीक वैसा ही है जैसे आप आठ साल रहने के बाद किसी घर से बाहर आ जाते हैं। यह काफी अंतर पैदा करता है। मैं आईपीएल में आठ साल खेला हूं। मैंने उन सीनियर से काफी अच्छी चीजें सीखी हैं जिनके साथ मैं खेला। इससे पहले रैना प्रेंâचाइजी चेन्नई सुपरिंकग्स की ओर से खेलते थे जो अब निलंबित है। रैना ने कहा कि उनकी नयी प्रेंâचाइजी में आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के संन्यास ले चुके ब्रैंडन मैकुलम जैसे कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में मैच विजेता खिलाड़ी हैं। ड्वेन ब्रावो है। ब्रैंडन मैकुलम है। यह दिखाता है कि ड्रेिंसग रूम में हमारे पास कितना अनुभव है। हम सभी उत्सुक हैं। अब यह युवा खिलाड़ियों के पास गुजरात के लिए खेलने का मौका है। आईपीएल में […]
मुंबई। आईपीएल क्रिकेट में इस बार नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान के तौर पर उतरने जा रहे सुरेश रैना ने कहा कि नई टीम के लिए खेलना पुराने घर और उसमें मिली सुविधाओं को छोड़ने के समान है। इसलिए यह आसान नहीं होगा। रैना ने कहा कि यह ठीक वैसा ही है जैसे आप आठ साल रहने के बाद किसी घर से बाहर आ जाते हैं। यह काफी अंतर पैदा करता है। मैं आईपीएल में आठ साल खेला हूं। मैंने उन सीनियर से काफी अच्छी चीजें सीखी हैं जिनके साथ मैं खेला। इससे पहले रैना प्रेंâचाइजी चेन्नई सुपरिंकग्स की ओर से खेलते थे जो अब निलंबित है।
रैना ने कहा कि उनकी नयी प्रेंâचाइजी में आलराउंडर ड्वेन ब्रावो और न्यूजीलैंड के संन्यास ले चुके ब्रैंडन मैकुलम जैसे कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में मैच विजेता खिलाड़ी हैं। ड्वेन ब्रावो है। ब्रैंडन मैकुलम है। यह दिखाता है कि ड्रेिंसग रूम में हमारे पास कितना अनुभव है। हम सभी उत्सुक हैं। अब यह युवा खिलाड़ियों के पास गुजरात के लिए खेलने का मौका है। आईपीएल में दो टीमों के निलंबन के बाद दो नई टीमें बनाई हैं जिनमें से एक लायंस है।