कोच का कोरोना रिपोर्ट आया पॉज़िटिव तो पूरी भारतीय बैडमिंटन टीम हुई स्पर्धा से बाहर
पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है। सभी वायरस के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। हालांकि कोरोना के सलामती मापदंडों के साथ कई जगह टूर्नामेंट्स शुरू हुए है। जिनमें सभी की सेफ्टी का पूर्ण ख्याल रखा जाता है। ऐसे ही एक बैडमिंटन टूर्नामेंट सायरलोरक्स ओपन में भारतीय टीम के कोच का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सुरक्षा कारणों से पूरी मेन्स टीम को बाहर कर दिया गया है। डिफेंडिंग चैंपियन लक्ष्य सेन के कोच हुए कोरोना संक्रमित भारतीय टीम के खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन लक्ष्य सेन के पिता जो की उसके कोच भी है, कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके चलते लक्ष्य ने अपना नाम चैंपियनशिप में से वापिस ले लिया था।जिसके बाद अन्य दो सदस्य अजय जयराम और शुभांकर दे ने भी अपना नाम वापस खींच लिया था। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने तीनों खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस लिए होने की बात की पुष्टि की है। BWF ने गुरुवार को किए एक प्रेस रिलीज में कहा कि लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभांकर दे ने सायरलोरक्स ओपन से […]

पूरा विश्व कोरोना महामारी से त्रस्त है। सभी वायरस के प्रभाव से खुद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। हालांकि कोरोना के सलामती मापदंडों के साथ कई जगह टूर्नामेंट्स शुरू हुए है। जिनमें सभी की सेफ्टी का पूर्ण ख्याल रखा जाता है। ऐसे ही एक बैडमिंटन टूर्नामेंट सायरलोरक्स ओपन में भारतीय टीम के कोच का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सुरक्षा कारणों से पूरी मेन्स टीम को बाहर कर दिया गया है।
डिफेंडिंग चैंपियन लक्ष्य सेन के कोच हुए कोरोना संक्रमित
भारतीय टीम के खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन लक्ष्य सेन के पिता जो की उसके कोच भी है, कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके चलते लक्ष्य ने अपना नाम चैंपियनशिप में से वापिस ले लिया था।जिसके बाद अन्य दो सदस्य अजय जयराम और शुभांकर दे ने भी अपना नाम वापस खींच लिया था।
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने तीनों खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस लिए होने की बात की पुष्टि की है। BWF ने गुरुवार को किए एक प्रेस रिलीज में कहा कि लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभांकर दे ने सायरलोरक्स ओपन से अपना नाम वापस खींच लिया है। सभी को स्थानिक हैल्थ ऑथोरिटी की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है।
लक्ष्य ने जताया अफसोस
डिफेंडिंग चैंपियन लक्ष्य ने सायरलोरक्स ओपन को लिखते हुए बताया कि उनके कोच कोरोना संक्रमित पाए गए है। अनहद लगता है कि कोच के साथ उनके ज्यादा समय तक साथ रहने के कारण उन्हें खुद को भी आइसोलेट कर लेना चाहिए। पिछली बार के विजेता होने के बावजूद इस बार खेल में और आगे भाग नहीं ले पाने के कारण वह काफी हताश है। पर अपनी सफलता के लिए वह अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहते।
Requesting authorities to compensate us while also allowing us to return to India.@KirenRijiju @BAI_Media @bwfmedia @Media_SAI @MEAIndia pic.twitter.com/UKR68iW7VV
— Dey subhankar (@deysubhankar06) October 29, 2020