सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं
सियोल (ईएमएस)। भारत की शीर्ष महिल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरियाई सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने जापान की मिन्त्सु मितानी को 21-19, 16-21, 21- 10 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के समीर वर्मा क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। समीर को कोरिया के सॉन वॉन ने 22-20, 10-21, 13-21 से हराया।
सियोल (ईएमएस)। भारत की शीर्ष महिल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरियाई सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने जापान की मिन्त्सु मितानी को 21-19, 16-21, 21- 10 से हराया। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के समीर वर्मा क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। समीर को कोरिया के सॉन वॉन ने 22-20, 10-21, 13-21 से हराया।