दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी पड़ेगे भारतीय : हरभजन
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर सिंह ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी तेज गेंदबाजों पर हावी रहेंगे। भज्जी के नाम से लोकप्रिय इस गेंदबाज ने कहा कि हमारे पास मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ये विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है। इस दौरे पर अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए इन्हें रोक पाना बेहद कठिन होगा। वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बारे में उन्होंने कहा कि वो चोटिल होने के बाद लौट रहे हैं इसलिए अपनी लय पाने में समय लगेगा। साथ ही मोर्कल का भी यही हाल है। भज्जी ने कहा कि इंटरनेशल मैच में लंबी चोट के बाद वापसी करना इतना आसान नहीं होता है। गौरतलब है कि अगले महीने शुरु होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वन-डे और 3टी20 मैच खेलना है। दौरे की शुरूआत 5 जनवरी से कैपटाउन टेस्ट से होगी। इस सीरीज के बेहद रोमांचक होने के आसार हैं क्योंकि भारतीय टीम लगातार जीत हासिल कर रही है। […]
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर सिंह ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी तेज गेंदबाजों पर हावी रहेंगे। भज्जी के नाम से लोकप्रिय इस गेंदबाज ने कहा कि हमारे पास मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ये विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है। इस दौरे पर अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए इन्हें रोक पाना बेहद कठिन होगा।
वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बारे में उन्होंने कहा कि वो चोटिल होने के बाद लौट रहे हैं इसलिए अपनी लय पाने में समय लगेगा। साथ ही मोर्कल का भी यही हाल है। भज्जी ने कहा कि इंटरनेशल मैच में लंबी चोट के बाद वापसी करना इतना आसान नहीं होता है।
गौरतलब है कि अगले महीने शुरु होने वाले इस दौरे में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वन-डे और 3टी20 मैच खेलना है। दौरे की शुरूआत 5 जनवरी से कैपटाउन टेस्ट से होगी। इस सीरीज के बेहद रोमांचक होने के आसार हैं क्योंकि भारतीय टीम लगातार जीत हासिल कर रही है। अब देखना है कि वह विदेशी जमीन पर कहां ठहरती है।