टी-20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम
गुवाहाटी (ईएमएस)। भारतीय टीम मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 को जीतकर तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में जीत से भारतीय टीम का मनोबल पहले ही बढ़ा हुआ है। विराट कोहली की टीम अभी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार बेहतर परिणाम दे रही है। वहीं मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को किसी भी हालत में जीतकर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी पर इसके लिए उसे सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा बेहद भारी है। भारत को अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी20 मैचों में से 10 में जीत मिली है। इसमे से भारतीय टीम ने सात मैच लगातार जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का भी सामना नहीं कर पाये हैं। दोनों ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलने का कोई अवसर नहीं दिया है। दूसरी ओर भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में मेहमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में […]
गुवाहाटी (ईएमएस)। भारतीय टीम मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 को जीतकर तीन मैचों की क्रिकेट सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। पहले मैच में जीत से भारतीय टीम का मनोबल पहले ही बढ़ा हुआ है। विराट कोहली की टीम अभी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार बेहतर परिणाम दे रही है। वहीं मेहमान आस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को किसी भी हालत में जीतकर सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी पर इसके लिए उसे सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा बेहद भारी है। भारत को अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टी20 मैचों में से 10 में जीत मिली है। इसमे से भारतीय टीम ने सात मैच लगातार जीते हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का भी सामना नहीं कर पाये हैं। दोनों ने भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलने का कोई अवसर नहीं दिया है।
दूसरी ओर भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में मेहमानों से बेहतर प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत के अलावा यादव और चहल ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। वहीं बल्लेबाजी में शिख्रर धवन, रोहित शर्मा और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज भारतीय टीम के पास हैं। पंड्या के रुप में टीम के पास एक शानदार ऑलराउंडर है। दूसरी ओर मेहमान टीम की बल्लेबाजी डेविड वार्नर, आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ पर ही टिकी है। कप्तान स्मिथ चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं ऐसे में भारतीय स्पिनरों का सामना करना ऑस्ट्रेलिया के लिये आसान नहीं रहा है। आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बना हुआ है जिन्होंने वनडे में 39, 14, 5 रन बनाये और टी20 मैच में 17 रन ही बनायें हैं। लेग स्पिन के सामने वह बेबस नजर आये हैं।
फिंच ने हालांकि मैक्सवेल का बचाव करते हुए कहा कि उसे फार्म में आने केवल एक बड़ी पारी की जरुरत है। गेंदबाजी की बात करें तो एकदिवसीय सीरीज में सर्वाधिक 10 विकेट लेने वाले नाथन कूल्टर नाइल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा नये तेज गेंदबाज जासन बेहरेंडोर्फ भी लय में दिखे हैं पर टीम की गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है जो विरोधियों पर भारी पड़े।