युवती चला रही थी Audi, युवक को मारी ऐसी टक्कर की उछल कर मकान की छत पर गिरा, मौत
शुक्रवार सुबह जयपुर में दो युवतियां ऑडी कार में सवार थीं और कार को 100 की रफ्तार से दौड़ रही थीं। तेज रफ्तार कार पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और कार एक युवक से टकरा गई। युवक एलिवेटेड रोड से करीब 30 फीट हवा में उछल कर पास के मकान की घर पर जा गिर। युवक का एक हाथ और पैर कट कर अलग हो गये और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया था घटना में मरने वाले युवक का नाम मदाराम था। वह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पाली से जयपुर आया था। परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे थी। युवक मिशन कंपाउंड से अजमेर रोड होकर जाने वाले एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था। लेकिन करीब 8 बजे के करीब सड़क पर तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली। सोनी अस्पताल के मालिकों के नाम पर पंजीकृत है कार कार की टक्कर से सड़क के किनारे लगा बिजली का खंभा भी उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जाकर गिरा। सड़क उस समय खाली थी अन्यथा एक […]

शुक्रवार सुबह जयपुर में दो युवतियां ऑडी कार में सवार थीं और कार को 100 की रफ्तार से दौड़ रही थीं। तेज रफ्तार कार पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा और कार एक युवक से टकरा गई। युवक एलिवेटेड रोड से करीब 30 फीट हवा में उछल कर पास के मकान की घर पर जा गिर। युवक का एक हाथ और पैर कट कर अलग हो गये और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

युवक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया था
घटना में मरने वाले युवक का नाम मदाराम था। वह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए पाली से जयपुर आया था। परीक्षा शुक्रवार सुबह 9 बजे थी। युवक मिशन कंपाउंड से अजमेर रोड होकर जाने वाले एलिवेटेड रोड से गुजर रहा था। लेकिन करीब 8 बजे के करीब सड़क पर तेज रफ्तार कार ने उसकी जान ले ली।
सोनी अस्पताल के मालिकों के नाम पर पंजीकृत है कार
कार की टक्कर से सड़क के किनारे लगा बिजली का खंभा भी उखड़ गया और नीचे अजमेर रोड पर जाकर गिरा। सड़क उस समय खाली थी अन्यथा एक और बड़ी त्रासदी होती। एयर बैग खुलने से कार में सवार दोनों युवतियां बच गईं।
कार के जाम होने के बाद दोनों बाहर निकलीं और घरवालों को बुलाया। कार चलाने वाली लड़की का नाम नेहा सोनी है। उसकी दोस्त का नाम प्रज्ञा है। कार सोनी अस्पताल के मालिकों के नाम पर पंजीकृत है। वाहन का नंबर RJ14 UN 5566 है। घटना के बाद प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#Rajasthan | A man was killed after being hit by a speeding Audi car in #Jaipur on Friday. According to the details, the accident was reported today morning in Jaipur's Sodala area, where the deceased suffered serious wounds and succumbed to his injuries. (Disturbing Visual) pic.twitter.com/vZvKd5rgT7
— First India (@thefirstindia) November 6, 2020
दुर्घटना के बाद कार एलिवेटेड रोड की दीवार को रगड़ते हुए काफी दूर निकल गई, जिसके कारण कार की एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। घटना के समय कार के एयरबैग खुल गए थे और लड़कियों को नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने कार में सवार युवतियों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार किया।