सनकी प्रशंसक, नीतीश कुमार सीएम बनते हैं तो ये बंदा काट लेता है उंगली, अब तक 4 काट चुका
बिहार के एक युवक का पागलपन कहें या इसे दिवानगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनने पर यह युवक अपनी उंगली काट कर खुशी मनाता हैं। अभी तक युवक अपनी 3 उंगलिया काट चुका हैं और अब चौथी काट डाली। नीतीश कुमार के लिए यह युवक इस हद्द तक पागल है कि जब एक्जिट पोल में नीतीश हारने के आंकड़े बताए जा रहे थे तब 7 नवंबर से अन्न-पानी त्याग दिया था। 10 नवंबर को उन्होंने अन्न तब ग्रहण किया जब फिर नीतीश की ही सरकार बनने की जानकारी मिली। इसके बाद 15 नंबर को चेन्नई से 7200 रुपये में टिकट लेकर हवाई जहाज से पटना पहुंचा। एक समय तो नीतीश के हारने पर अपनी गर्दन काटने के लिए भी तैयार हो गया था। इन बातों का हम समर्थन नहीं करते, लेकिन लोगों के लिए समाचार जानना जरुरी होने से यह बात लिख रहे हैं। नीतीश कुमार के सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जहानाबाद में रहने वाले एक युवक ने फिर से अपनी उंगली काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी। इस सनकी […]

बिहार के एक युवक का पागलपन कहें या इसे दिवानगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनने पर यह युवक अपनी उंगली काट कर खुशी मनाता हैं। अभी तक युवक अपनी 3 उंगलिया काट चुका हैं और अब चौथी काट डाली। नीतीश कुमार के लिए यह युवक इस हद्द तक पागल है कि जब एक्जिट पोल में नीतीश हारने के आंकड़े बताए जा रहे थे तब 7 नवंबर से अन्न-पानी त्याग दिया था। 10 नवंबर को उन्होंने अन्न तब ग्रहण किया जब फिर नीतीश की ही सरकार बनने की जानकारी मिली। इसके बाद 15 नंबर को चेन्नई से 7200 रुपये में टिकट लेकर हवाई जहाज से पटना पहुंचा। एक समय तो नीतीश के हारने पर अपनी गर्दन काटने के लिए भी तैयार हो गया था। इन बातों का हम समर्थन नहीं करते, लेकिन लोगों के लिए समाचार जानना जरुरी होने से यह बात लिख रहे हैं।

नीतीश कुमार के सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद जहानाबाद में रहने वाले एक युवक ने फिर से अपनी उंगली काटकर गोरैया बाबा के मंदिर में चढ़ा दी। इस सनकी युवक का नाम है अनिल शर्मा। लोग उसे अलीबाबा के नाम से भी पहचानते हैं। 45 वर्षीय अनिल शर्मा ने इस प्रकार की करतूत पहली बार नहीं की है। इससे पूर्व 2005 में जब नीतीश मुख्यमंत्री बने थे तब भी उसने उंगली काटी थी। इसके बाद 2010 में और 2015 में भी यह सिलसिला जारी रहा। 2020 में नीतीश कुमार के सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अनिल ने चौथी बार उंगली काट कर गोरैया बाबा को चढ़ा दी।
अनिल शर्मा बिहार जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड के वैना गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है और उन्हें कोई संतान नहीं हैं। उंगली काटने का कारण पूछने पर कहा कि सभी का खुशी मनाने का तरीका अलग-अलग होता हैं। कोई मिठाई बांटकर तो कोई नए कपड़े खरीदी करके अपनी खुशी मनाता हैं। मुझे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने इस बात की सबसे अधिक खुशी हैं। इसनिए मैं भगवान गोरैया बाबा के चरणों में अंगदान करके खुशी मनाता हूं।
सनकी अनिल ने कहा कि अगर नीतीश कुमार इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनते तो मैं गर्दन काटकर आत्महत्या कर लेता। अगर नीतीश कुमार सीएम नहीं बने तो ऐसे राज्य में जीवन जीने का कोई मतलब नही।