यह बुजुर्ग महिला अपनी 12 बीघा जमीन मोदी के नाम करना चाहती है; जानिए कारण
उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में रहने वाली एक महिला की बात सुनकर वहां खड़ा वकील आश्चर्यचकित रह गया था। बुट्टन देवी नाम कि यह महिला अपने नाम की 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती है। महिला के इस निर्णय के पीछे एक बहुत बड़ा और भावुक कारण भी सामने आया। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुट्टन देवी ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसका ध्यान रखने वाला कोई नहीं था। दोनों बेटे और उनकी बहू बुजुर्ग महिला का ध्यान नहीं देते थे। हालांकि महिला का गुजारा सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन के जरिए चल जाता है। जिसके चलते वह अपनी यह जमीन मोदी के नाम करना चाहती है। बुट्टन देवी ने यह बात जब वकील कृष्णप्रताप सिंह को बताई तब उन्होंने बुट्टन देवी को समझाने की कई कोशिश की और ऐसा ना करने को समझाया। हालांकि वृद्धा वकील की एक भी बात मानने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद वकील ने बड़े अधिकारियों से बात करने का कहकर उन्हें घर भेज दिया था। जाते जाते भी वृद्धा ने दो दिन बाद वह फिर […]

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में रहने वाली एक महिला की बात सुनकर वहां खड़ा वकील आश्चर्यचकित रह गया था। बुट्टन देवी नाम कि यह महिला अपने नाम की 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री मोदी के नाम करना चाहती है। महिला के इस निर्णय के पीछे एक बहुत बड़ा और भावुक कारण भी सामने आया।
जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुट्टन देवी ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद उसका ध्यान रखने वाला कोई नहीं था। दोनों बेटे और उनकी बहू बुजुर्ग महिला का ध्यान नहीं देते थे। हालांकि महिला का गुजारा सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन के जरिए चल जाता है। जिसके चलते वह अपनी यह जमीन मोदी के नाम करना चाहती है।
बुट्टन देवी ने यह बात जब वकील कृष्णप्रताप सिंह को बताई तब उन्होंने बुट्टन देवी को समझाने की कई कोशिश की और ऐसा ना करने को समझाया। हालांकि वृद्धा वकील की एक भी बात मानने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद वकील ने बड़े अधिकारियों से बात करने का कहकर उन्हें घर भेज दिया था। जाते जाते भी वृद्धा ने दो दिन बाद वह फिर आएगी कहकर लौट गई थी।
https://twitter.com/OfficeOfDGP/status/1334525044169445376