चोर पुलिसवालों का फोन लेकर भागा, आलसी इतना कि पुलिसवाले को सुराग देकर सो गया!
कभी कभार ऐसी घटना सामने आ जाती है जिसके बारे में जानकर हंसी आ जाए। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ। पूरी घटना ऐसी है कि एक हवलदार का मोबाइल दो बाइक सवार बदमाश छीनकर भाग गए थे। इसके बाद चोरों ने इतनी मासूमियत दिखाई कि उन्होंने फ़ोन बंद करके फिर चालू कर दिया और बड़ी बात तो ये की उन्होंने इसमें से सिम भी निकाल कर नहीं फैंका। इसके बाद जब एक सब इंस्पेक्टर ने देर रात उस कॉन्स्टेबल को फोन किया तो कॉल उठाते ही चोर ने कहा, ‘मैं सो रहा हूं। मुझे परेशान मत करो।’ सामने वाले ने ये कहते हुए बिना कुछ सुने फोन काट दिया। मामले की सही जानकारी होने के बाद एसआई ने मामले की जांच शुरू की और फिर सिपाही का फोन छीनने वाले राजेश और अरविंद नाम के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉन्स्टेबल दिनेश के अनुसार शनिवार की शाम जब वह सिविल ड्रेस में किलपुक इलाके में बर्नाबी रोड पर पैदल जा रहे थे इतने में दो बाइक सवार बदमाश उनका फोन छीनकर भाग गए। इसके […]

कभी कभार ऐसी घटना सामने आ जाती है जिसके बारे में जानकर हंसी आ जाए। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ। पूरी घटना ऐसी है कि एक हवलदार का मोबाइल दो बाइक सवार बदमाश छीनकर भाग गए थे। इसके बाद चोरों ने इतनी मासूमियत दिखाई कि उन्होंने फ़ोन बंद करके फिर चालू कर दिया और बड़ी बात तो ये की उन्होंने इसमें से सिम भी निकाल कर नहीं फैंका। इसके बाद जब एक सब इंस्पेक्टर ने देर रात उस कॉन्स्टेबल को फोन किया तो कॉल उठाते ही चोर ने कहा, ‘मैं सो रहा हूं। मुझे परेशान मत करो।’ सामने वाले ने ये कहते हुए बिना कुछ सुने फोन काट दिया।
मामले की सही जानकारी होने के बाद एसआई ने मामले की जांच शुरू की और फिर सिपाही का फोन छीनने वाले राजेश और अरविंद नाम के बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉन्स्टेबल दिनेश के अनुसार शनिवार की शाम जब वह सिविल ड्रेस में किलपुक इलाके में बर्नाबी रोड पर पैदल जा रहे थे इतने में दो बाइक सवार बदमाश उनका फोन छीनकर भाग गए। इसके बाद दिनेश ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी।
पहले तो बदमाशों ने फ़ोन बंद किया था लेकिन देर रात फोन चालू कर दिया। इसके बाद आधी रात को एसआई ने दिनेश के फोन पर कॉल कर दिया। नींद में फोन उठाकर राजेश ने कहा कि वह अभी सो रहा है और उसे परेशान न किया जाए। इसके बाद उसने फोन को स्विच ऑफ करके सिम कार्ड फेंक दिया। एसआई के पास मामला पहुंचा तो उन्होंने जांच के लिए टीम बना कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद दोनों बदमाशों के बारे में पता चल गया। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 5 हजार रुपये और फोन बरामद किए गए।