कैसा हो जब जेब में कटी उंगलियां लिये आपको इलाज के लिये डॉक्टर का इंतजार करना पड़े!
उत्तरप्रदेश के मुझफ्फपुर की घटना, भतीजे ने चाचा की उंगली काट दी कई बार छोटी बातें भी बड़ा स्वरूप ले लेती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरपुर में से सामने आया है, जहां एक भतीजे ने छोटी सी बात को लेकर अपने चाचा के ऊपर तलवार से हमला कर दिया था। पीड़ित के अनुसार, उसने अपने भतीजे को रात के समय चारा काटने को बोल दिया था। यह बात उसे बुरी लग गई थी। इसके बाद उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा पर तलवार से हमला कर दिया था। जिसमें पीड़ित सेठपाल के दाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी। जख्मी हालत में रात को 12 बजे सेठपाल सरकारी अस्पताल पहोंचे थे। पर वहां कोई नहीं था, जिसके चलते सेठपाल अपनी सभी कटी हुई उंगलियां जेब में लेकर वहीं खड़ा रहा। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर साहब 20 मिनट में आ जाएंगे, पर उन्हें आने में डेढ़ घंटे का समय लगा। इसके बाद सेठपाल का इलाज हुआ। सेठपाल ने अपने भतीजे के खिलाफ थाना भवन इलाके के लतीबगढ़ पुलिस स्टेशन […]

उत्तरप्रदेश के मुझफ्फपुर की घटना, भतीजे ने चाचा की उंगली काट दी
कई बार छोटी बातें भी बड़ा स्वरूप ले लेती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण उत्तरप्रदेश के मुझफ्फरपुर में से सामने आया है, जहां एक भतीजे ने छोटी सी बात को लेकर अपने चाचा के ऊपर तलवार से हमला कर दिया था।
पीड़ित के अनुसार, उसने अपने भतीजे को रात के समय चारा काटने को बोल दिया था। यह बात उसे बुरी लग गई थी। इसके बाद उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अपने चाचा पर तलवार से हमला कर दिया था। जिसमें पीड़ित सेठपाल के दाएं हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी।
जख्मी हालत में रात को 12 बजे सेठपाल सरकारी अस्पताल पहोंचे थे। पर वहां कोई नहीं था, जिसके चलते सेठपाल अपनी सभी कटी हुई उंगलियां जेब में लेकर वहीं खड़ा रहा। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर साहब 20 मिनट में आ जाएंगे, पर उन्हें आने में डेढ़ घंटे का समय लगा। इसके बाद सेठपाल का इलाज हुआ।
सेठपाल ने अपने भतीजे के खिलाफ थाना भवन इलाके के लतीबगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। भतीजे की शिकायत के अलावा सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के ना होने की बात ने भी काफी जोर पकड़ा है। चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि उन्हें डॉक्टर के ना होने की जानकारी दी गई थी। पुलिस स्टेशन के प्रभारी कैंतुरा ने बताया कि इस घटना में शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।