शादी के दिन ही कोरोना पॉजिटिव निकला दूल्हा, मंडप की जगह पहुंचा कोविड सेंटर!
देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर सरकार द्वारा शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए मेहमानों की संख्या को घटा दिया गया है। इस फैसले से कई लोगों को बहुत तकलीफ झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अब बागेश्वर जिले के गरुड़ जिले में एक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक की शादी अंतिम समय में टालनी पड़ गई। दरअसल मुंबई में काम कर रहे प्रवासी युवक की शादी के दिन ही उसकी कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस द्वारा दुल्हे राजा को कोविड केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराएगा। वहीं संक्रमित दूल्हे की शादी के लिए परिजन नए सिरे से लग्न निकालने की तैयारी कर रहे है। आगामी दो नवंबर तक उसे कोविड-19 अस्पताल में रहना ही पड़ेगा। इस तिथि के बाद ही ये शादी हो पाएगी। आपको बता दें कि बीते सोमवार एक युवक की शादी होनी थी। ये पूरा कार्यक्रम एक दिन का विवाह समारोह था। आधा कार्यक्रम हो भी गया था, […]
देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ गया है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर सरकार द्वारा शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए मेहमानों की संख्या को घटा दिया गया है। इस फैसले से कई लोगों को बहुत तकलीफ झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अब बागेश्वर जिले के गरुड़ जिले में एक मामला सामने आया है जहाँ एक युवक की शादी अंतिम समय में टालनी पड़ गई।
दरअसल मुंबई में काम कर रहे प्रवासी युवक की शादी के दिन ही उसकी कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस द्वारा दुल्हे राजा को कोविड केंद्र ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराएगा। वहीं संक्रमित दूल्हे की शादी के लिए परिजन नए सिरे से लग्न निकालने की तैयारी कर रहे है। आगामी दो नवंबर तक उसे कोविड-19 अस्पताल में रहना ही पड़ेगा। इस तिथि के बाद ही ये शादी हो पाएगी।
आपको बता दें कि बीते सोमवार एक युवक की शादी होनी थी। ये पूरा कार्यक्रम एक दिन का विवाह समारोह था। आधा कार्यक्रम हो भी गया था, उस युवक को मेहंदी आदि भी लग गई थी। उसकी बारात मनकोट जानी थी। घर का माहौल खुशनुमा था, तभी एक दुखद सूचना मिली। घर वालों ने एक फोन रिसीव किया तो पता चला की दुल्हा कोरोना संक्रमित है। सूचना मिलने के तुरंत बाद, एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और उसे कोरोना सेंटर ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार यह युवक मुंबई में एक निजी कंपनी में काम कर रहा था और चार दिन पहले ही मुम्बई से शादी के लिए आया था। बाहर से आने वाले लोगों का परीक्षण करना आवश्यक है इसलिए उसने जांच के लिए नमूने दिए । युवक का अभी जिला मुख्यालय के कोविड -19 अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार के लोगों का कहना है कि इलाज के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। शादी को ऐन मौके पर स्थगित करना दोनों पक्षों पर भारी पड़ा। अब उन्हें नए सिरे से सारी तैयारी करनी पड़ेगी।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर लॉकडाउन के डर से लोग अपने घरों में साल भर तक के लिए जरूरी चीजें जमा कर रहे। इसके साथ ही अधिकांश लोगों में कोरोना का डर कम हो गया है। इसी वजह से शादी के कार्यक्रम पहले की तरह शुरू किए जा रहे हैं।