हवा के साथ बर्फबारी और बारिश की आगाही, गुजरात में इस तारीख से होगी बारिश

मौसम में अचानक परिवर्तन हो रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी 16 मई के आसपास अंडमान निकोबार टापू पर बारिश का आगमन हो जाएगा, अर्थात सामान्य तारीख की तुलना में 6 दिन पहले बारिश की शुरुआत होने जा रही है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अंडमान निकोबार पर सामान्य तौर पर 20 मई को बारिश की शुरुआत होती है, किंतु इस बार 6 दिन पहले बारिश होने की संभावनाएं हैं। अंडमान निकोबार में बारिश शुरु होने के 10-11 दिन के बाद केरल में भी बारिश की शुरुआत होती है। साथ ही 16 मई को कई राज्यों में तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

उत्तर भारत के कई शहरों में वातावरण में परिवर्तन
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगाही की है कि आगामी 16 मई को अंडमान निकोबार में जब बारिश होने की शुरुआत होगी उसके साथ अति तेजी से हवा भी चलेगी और तूफान भी आएगी। साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी हवा चल सकती है। जिसके कारण धूल और मिट्टी सनी हवाओं से सामना करना पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि भारत के कई शहरों में मौसम में अचानक बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा। प्रति घंटे 70 किमी की तेजी से हवा चल सकती है। साथ ही सामान्य बारिश होने की भी आगाही है। यह बारिश तूफान के कारण आएगी। बारिश की शुरुआत होने में अभी समय लगेगा।

तूफान के कारण एलर्ट
तूफान के कारण मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेन्ज एलर्ट भी जारी कर दिया है। जम्मु-काश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम में अचानक बड़ा परिवर्तन दिखाई दे रहा है। जिसके कारण ऐसे विस्तारों में ऑरेन्ज एलर्ट जारी किया गया है और लोगों को घर के बाहर निकलते समय सावधान रहने की सलाह दी गई है। इससे पहले गत रविवार को भी बादल छाया वातावरण था। इस दौरान कुछ राज्यों में 70 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवा चलेगी। जिन राज्यों में इस तूफान का असर होगा वहां तापमान 26 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल में सात जून को बारिश की शुरुआत होती है ऐसी संभावनाएं व्यक्त की गई है। अर्थात कि निश्चित तारीख की तुलना में दो दिन पहले बारिश की शुरुआत होगी। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कुछ विस्तारों में बारिश की शुरुआत होने में तीन से सात दिन देरी हो सकती है। दिल्ली में सामान्य तौर पर बारिश की शुरुआत 23 जून को होती है। इस बार यह 28 जून को होने का अनुमान है। अर्थात कि कुछ राज्यों में बारिश की जल्दी शुरुआत होगी जबकि कुछ राज्य ऐसे हैं कि जहां सात दिन देरी से बारिश शुरु होने की आगाही है। महाराष्ट्र में बर्फबारी और बारिश होने की चेतावनी दी गई है।