पुणे : ‘ऐसे केसे चलेगा खान साहब!’, जानें कैसे पुलिस ने ठोका वाहन चालक पर जुर्माना
आम तौर पर पुलिस अपने सख्त और कठोर रवैये के लिए जानी जाती है। पर इन सबमें पुणे की पुलिस थोड़ा हटकर नजर आती है। हमेशा अपने मजाकिया ट्वीट के लिए चर्चा में रहने वाली पुणे पुलिस ने ट्विटर के जरिए एक व्यक्ति को दंड देकर फिर से चर्चा में आ गई है। पुलिस ने व्यक्ति को दंड करते हुए लिखा – ‘ ऐसे केसे चलेगा खान साहब ‘ । दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने पुणे पुलिस को टैग करकर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें एक व्यक्ति के गाड़ी की स्टाइलिश नंबर प्लेट दिख रही थी। जिस पर लिखा हुआ था ‘ खान साहब ‘। यूजर ने ट्वीट किया कि खान साहब बिना हेलमेट के स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे है। पुणे पुलिस का आया मजेदार जवाब बस फिर क्या था, जैसे ही पुणे पुलिस का इस ट्वीट पर जवाब आया। वह पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुणे पुलिस ने लिखा – खान साहब को कुल भी बनना है, खान साहब को स्टाइल भी दिखानी है, खान साहब को हिरोवाली बाइक भी चलानी है, पर खान […]

आम तौर पर पुलिस अपने सख्त और कठोर रवैये के लिए जानी जाती है। पर इन सबमें पुणे की पुलिस थोड़ा हटकर नजर आती है। हमेशा अपने मजाकिया ट्वीट के लिए चर्चा में रहने वाली पुणे पुलिस ने ट्विटर के जरिए एक व्यक्ति को दंड देकर फिर से चर्चा में आ गई है। पुलिस ने व्यक्ति को दंड करते हुए लिखा – ‘ ऐसे केसे चलेगा खान साहब ‘ ।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने पुणे पुलिस को टैग करकर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें एक व्यक्ति के गाड़ी की स्टाइलिश नंबर प्लेट दिख रही थी। जिस पर लिखा हुआ था ‘ खान साहब ‘। यूजर ने ट्वीट किया कि खान साहब बिना हेलमेट के स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे है।
पुणे पुलिस का आया मजेदार जवाब
बस फिर क्या था, जैसे ही पुणे पुलिस का इस ट्वीट पर जवाब आया। वह पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुणे पुलिस ने लिखा –
खान साहब को कुल भी बनना है,
खान साहब को स्टाइल भी दिखानी है,
खान साहब को हिरोवाली बाइक भी चलानी है,
पर खान साहब को ट्रैफिक नियम फॉलो नहीं करने,
ऐसे कैसे चलेगा खान साहब।
KHANSAAB ko cool bhi banana hai
KHANSAAB ko hairstyle bhi dikhani hai
KHANSAAB ko hero waali bike bhi chalani hai
Par KHANSAAB ko traffic rules follow nahin karne
Aise kaise chalega KHANSAAB? #RoadSafety https://t.co/HaynTVwkuo
— PUNE POLICE (@PuneCityPolice) January 29, 2020
इसके बाद उन्होंने गाड़ी चालक के खिलाफ एक ऑनलाइन चालान भी इश्यू किया था। जिसे पुणे पुलिस ने ऑनलाइन पोस्ट भी किया था।
पहले भी कई बार किए है मजेदार पोस्ट
इसके पहले भी जब एक व्यक्ति ट्विटर पर किसी लड़की का नम्बर जानना चाहता था। तब भी पुणे पुलिस का मजेदार रिपोर्ट काफी वायरल हुआ था। एक ट्विटर यूजर ने पुणे पुलिस की इस मजेदार ट्वीट के बारे में लिखा है कि यदि पुलिस पुणे पुलिस जैसी हो तो जेल भी घर लगने लगेगा।