लो ममता बनर्जी ने 2021 तक फ्री कर दिया राशन
कोलकाता (ईएमएस)। कोरोना काल में गरीबों को केन्द्र और राज्य सरकार फ्री राशन दे रही है। इसी राशन के बहाने राजनीतिक हित साधने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्री राशन देने की योजना साल 2021 तक बढ़ा दी है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नवंबर-2020 तक फ्री राशन देने घोषणा की। पीएम मोदी ने बिहार में छठ तक राशन मिलने का जिक्र किया। गौरतलब है कि इसी साल बिहार में और 2021 में बंगाल में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं।इसकारण राशन देने की समयसीमा इस खुद-ब-खुद चुनावों से जोड़ रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के कुछ ही देर बाद ममता बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा,मैं गरीबों को फ्री राशन देने वाली योजना को जून 2021 तक बढ़ा रही हूं। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी जनता को फ्री राशन देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित कर कहा, एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड गरीबों को जल्द ही मुहैया कराया जाएगा, जो रोजगार की तलाश में अपने राज्य से दूसरे राज्य में गए श्रमिकों की मदद करेगा। कुछ राज्य सरकारों ने एक राष्ट्र राशन, एक कार्ड पर काम करना शुरू कर दिया है।मोदी सरकार 5 महीने के लिए यानी कि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन प्रदान करेगी।पीएम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री गरीब गरीब कल्याण योजना के तहत 20 करोड़ जन धन खातों में 31,000 करोड़ रुपये में पहुँचाए गए हैं।’
एप बैन पर्याप्त नहीं, चीन को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी’
देश में 59 चाइनीज मोबाइल एप को बैन कर दिया गया है।मोदी सरकार के फैसले पर ममता बनर्जी ने कहा, सिर्फ एप बैन करना पर्याप्त नहीं है। चीन को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के बाद से ही दोनों देशों की बीच तनाव जारी है। भारत में चीन के आर्थिक बहिष्कार की शुरुआत हो गई है। भारत सरकार ने चाइनीज मोबाइल ऐप्स पर डेटा लीक करने का आरोप लगाते हुए इन ऐप्स को बैन कर दिया है।