महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना को लेकर शुरू किया सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

कोरोना के केसों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमित रोग के उपचार के लिए सबसे बड़ा ट्रायल प्रोजेक्ट शुरू किया है। प्रोजेक्ट प्लेटिना में कोरोना संक्रमित रोग के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी की मदद से ली जाएगी। सीएमओ के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा ट्रायल कम ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट है। इससे महाराष्ट्र सरकार कोरोना से गंभीर रूप से पीडि़त 500 लोगों का उपचार करेगी।
CM Uddhav Thackeray ji just launched Project Platina- the world’s largest convalescent plasma therapy trial.
Maharashtra has been working on plasma therapy since the beginning of the covid fight, but now it will be a formal trial- treatment project across Maharashtra (1/n)— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 29, 2020
प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए मुख्यमंत्री को फंड से राशि दी जाएगी। उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी लिखा है कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना के सामने जंग में शुरू से ही प्लाज्मा थेरेपी पर काम कर रही है। लेकिन आज पूरे राज्य में ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। कोरोना के लिए प्लेटिना प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लांच किया।
CM Uddhav Thackeray ji just launched Project Platina- the world’s largest convalescent plasma therapy trial.
Maharashtra has been working on plasma therapy since the beginning of the covid fight, but now it will be a formal trial- treatment project across Maharashtra (1/n)— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 29, 2020
महाराष्ट्र सरकार प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों की नि:शुल्क उपचार करेगी। इसमें 17 मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का उपचार किया जाएगा। इससे देश और दुनिया के सामने प्लाज्मा थेरेपी का महत्व कितना है इसकी जानकारी लोगों के सामने आएगी। आदित्य ने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के प्लाज्मा में एंटीबॉडीज होते हैं जो कोरोना से पीडि़त लोगों की मदद करेगी।