तमिलनाडु : लो, नौकरी नहीं मिली तो युवक ने फर्जी बैंक ही खोल ली!
बनावटी बैंक का पर्दाफाश आप सभी ने स्पेशल 26 फिल्म तो देखी ही होगी। जिसमें अक्षय कुमार CBI में नौकरी ना मिलने पर खुद की ही टीम बनाकर सब पर छापा मारने लगते हैं। ठीक वैसा ही मामला तमिलनाडु में देखने मिला है। जहां एक युवक ने एक फर्जी बैंक ही खोल डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कडलोर जिले के रहनेवाले एक युवक और उसके अन्य दो साथियों को पुलिस ने नकली बैंक बनाने के आरोप में धर दबोचा था। दरअसल, स्टेट बैंक के पूर्व कर्मचारी के 19 वर्षीय युवक ने स्टेट बैंक की एक बनावटी ब्रांच खोल दी। जिसमें बैंक द्वारा दी जानेवाली सभी सेवाएं जैसे कि लॉकर, दस्तावेज वगैरह सभी चीजें मौजूद थीं। इसके अलावा धनरूती बाजार ब्रांच के नाम से एक वेबसाइट भी बनाई थी। मामले की पॉल तब खुली जब बैंक के एक ग्राहक ने अन्य ब्रांच नॉर्थ बाजार के ब्रांच में इस ब्रांच के बारे में पूछताछ की। जब ग्राहक ने बनावटी बैंक के कागजात नॉर्थ बाजार ब्रांच के मैनेजर को बताए तो वो खुद भी अचरज में आ गए। क्योंकि सभी कागजात […]

बनावटी बैंक का पर्दाफाश
आप सभी ने स्पेशल 26 फिल्म तो देखी ही होगी। जिसमें अक्षय कुमार CBI में नौकरी ना मिलने पर खुद की ही टीम बनाकर सब पर छापा मारने लगते हैं। ठीक वैसा ही मामला तमिलनाडु में देखने मिला है। जहां एक युवक ने एक फर्जी बैंक ही खोल डाली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के कडलोर जिले के रहनेवाले एक युवक और उसके अन्य दो साथियों को पुलिस ने नकली बैंक बनाने के आरोप में धर दबोचा था। दरअसल, स्टेट बैंक के पूर्व कर्मचारी के 19 वर्षीय युवक ने स्टेट बैंक की एक बनावटी ब्रांच खोल दी। जिसमें बैंक द्वारा दी जानेवाली सभी सेवाएं जैसे कि लॉकर, दस्तावेज वगैरह सभी चीजें मौजूद थीं। इसके अलावा धनरूती बाजार ब्रांच के नाम से एक वेबसाइट भी बनाई थी।
मामले की पॉल तब खुली जब बैंक के एक ग्राहक ने अन्य ब्रांच नॉर्थ बाजार के ब्रांच में इस ब्रांच के बारे में पूछताछ की। जब ग्राहक ने बनावटी बैंक के कागजात नॉर्थ बाजार ब्रांच के मैनेजर को बताए तो वो खुद भी अचरज में आ गए। क्योंकि सभी कागजात हूबहू बैंक के कागजात की नकल थी। बनावटी बैंक का पर्दाफाश होने पर पुलिस को जानकारी दी गई, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी कमल बाबू, ए. कुमार, एम. मणिकम को IPC की धारा 47&, 469, 484 और 109 के तहत गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी कमल के पिता SBI के पूर्व कर्मचारी थे। जिसके कारण कमल को बैंक के कार्य की पूरी जानकारी हो गई थी। कुछ साल पहले कमल के पिता का देहांत हो गया और उनकी माता भी रिटायर्ड हो गई। पिता की मृत्यु के बाद कमल ने उस नौकरी के लिए आवेदन दिया था, पर नौकरी मिलने में देरी होने के बाद उसने खुद की बनावटी ब्रांच खोल दी थी।