जानें RJD सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने क्यों बंद कर दिया टीवी?
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझान में आगे बढ़ते देख निराश हुए और टीवी बंद कर दिया और धूप सेकने चले गये। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को इस बार बिहार में अपनी पार्टी की सरकार बनने की आशा थी, लेकिन जिस प्रकार आंकड़े आ रहे थे और कांटे की टक्कर चल रही थी, वे निराश हो गये। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को RIMS केली बंगले में घास में सन बाथ लेते हुए देखा गया। सुबह जैसे ही मतगणना शुरु हुई वे टीवी चालू करके बैठ गये। एक्जिट पोल में महागठबंधन के पक्ष में लहर दिखाये जाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि इस बार बिहार में उनकी सरकार बनेगी। शुरू में महागठबंधन आगे चल रहा था, इसलिए लालू खुश थे। लेकिन जैसे ही नतीजे पलटने शुरु हुए और ट्रेंड बदल गया तो जो तस्वीर सामने आई उसमें एनडीए आगे बढ़ता दिखा। इसलिए लालू प्रसाद निराश हो गये और टीवी बंद कर दिया और कमरे से बाहर चले गए। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार […]

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के रुझान में आगे बढ़ते देख निराश हुए और टीवी बंद कर दिया और धूप सेकने चले गये। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को इस बार बिहार में अपनी पार्टी की सरकार बनने की आशा थी, लेकिन जिस प्रकार आंकड़े आ रहे थे और कांटे की टक्कर चल रही थी, वे निराश हो गये।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को RIMS केली बंगले में घास में सन बाथ लेते हुए देखा गया। सुबह जैसे ही मतगणना शुरु हुई वे टीवी चालू करके बैठ गये। एक्जिट पोल में महागठबंधन के पक्ष में लहर दिखाये जाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि इस बार बिहार में उनकी सरकार बनेगी। शुरू में महागठबंधन आगे चल रहा था, इसलिए लालू खुश थे। लेकिन जैसे ही नतीजे पलटने शुरु हुए और ट्रेंड बदल गया तो जो तस्वीर सामने आई उसमें एनडीए आगे बढ़ता दिखा। इसलिए लालू प्रसाद निराश हो गये और टीवी बंद कर दिया और कमरे से बाहर चले गए।
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जा रहे हैं। यह समाचार लिखे जाने तक बिहार में एनडीए 243 में से 126 सीटों पर आगे चल रहा है। एनडीए गठबंधन में भाजपा का प्रदर्शन इस बार महत्वपूर्ण है। महागठबंधन 110 सीटों पर आगे चल रहा है( भाजपा 74 सीटों पर और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 45 सीटों पर आगे चल रही है। राजद 73, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है।