जानिए किस राज्य में कोरोना की वैक्सीन मिलने तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय!
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बीते साल भर से देशभर के स्कूल-कॉलेज बंद है। हालांकि बीच में अनलॉक के कारण स्कूल खोलने की चर्चा चल रही थी लेकिन एक बार फिर बढ़ते हुए मामलों के बीच कई राज्य फिलहाल स्कूल बंद ही रखने का फैसला ले रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी राजधानी में स्कूल के संबंध में बड़ी जानकारी दी है। आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में स्कूलों को तब तक फिर से खोलने की संभावना नहीं है जब तक कि कोरोना के लिए कोई असरदार वैक्सीन प्राप्त नहीं हो जाता। एक प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए इस साल मार्च में देशव्यापी तालाबंदी की थी, तब से देश भर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं और राज्यों को बंद के दौरान स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के बारे में निर्णय लेने […]

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण बीते साल भर से देशभर के स्कूल-कॉलेज बंद है। हालांकि बीच में अनलॉक के कारण स्कूल खोलने की चर्चा चल रही थी लेकिन एक बार फिर बढ़ते हुए मामलों के बीच कई राज्य फिलहाल स्कूल बंद ही रखने का फैसला ले रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी राजधानी में स्कूल के संबंध में बड़ी जानकारी दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में स्कूलों को तब तक फिर से खोलने की संभावना नहीं है जब तक कि कोरोना के लिए कोई असरदार वैक्सीन प्राप्त नहीं हो जाता। एक प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए इस साल मार्च में देशव्यापी तालाबंदी की थी, तब से देश भर में स्कूल और कॉलेज बंद हैं और राज्यों को बंद के दौरान स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के बारे में निर्णय लेने के लिए कहा गया है।

आपको बता दें कि दिल्ली में स्थिति एक बार फिर से बिगड़ती दिखाई दे रही है। ऐसे में स्कूल खोलने के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोले जाने की कोई चर्चा फिलहाल नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती है, तब तक स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं। 30 अक्टूबर को उन्होंने घोषणा की थी कि अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि माता-पिता अभी तक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं, यही वजह है कि यह फैसला लिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के अभिभावक भी स्कूलों को खोले जाने के पक्ष में नहीं है। उनका कहना है कि वर्तमान हालत में जहाँ कोरोना संक्रमण बढ़ा हुआ है उस दौर में स्कूलों को खोलना घातक हो सकता है। गौरतलब है कि हरियाणा के कई जिलों में स्कूल खोलने के बाद बच्चों के कोरोना के चपेट में आने के मामले सामने आए हैं।