कोरोना काल में पहला चुनाव, देखें कैसे हुआ कोरोना मार्गदर्शिका के अनुसार मतदान
पूरी दुनिया इस समय कोरोना के आतंक से जूझ रही है। भारत में भी कोरोना का आतंक अपने चरम पर रहा है पर अब अच्छी बात ये है कि देश में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित केसों की संख्या कम होते जा रही है। साथ ही देश की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आती दिख रही है। इसी बीच बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। इस पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। Bihar: Polling underway for the first phase of Bihar Assembly elections in Gaya district. Visuals of CRPF jawans helping differently-abled & elderly voters at Booth number 10 in Chakarbandha area pic.twitter.com/rjl1uFT0Cl — ANI (@ANI) October 28, 2020 हालांकि कोरोना को देखते हुए लोग पूरी सावधानी के साथ मतदान करने आ रहे हैं, जो एक बहुत अच्छी बात है। कोरोना वायरस के कारण मतदान के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी सार्वजनिक उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। साथ ही लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी संख्या के आने की प्रतीक्षा करते देखे जाते […]

पूरी दुनिया इस समय कोरोना के आतंक से जूझ रही है। भारत में भी कोरोना का आतंक अपने चरम पर रहा है पर अब अच्छी बात ये है कि देश में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमित केसों की संख्या कम होते जा रही है। साथ ही देश की गाड़ी धीरे-धीरे पटरी पर आती दिख रही है। इसी बीच बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हुआ। इस पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।
Bihar: Polling underway for the first phase of Bihar Assembly elections in Gaya district.
Visuals of CRPF jawans helping differently-abled & elderly voters at Booth number 10 in Chakarbandha area pic.twitter.com/rjl1uFT0Cl
— ANI (@ANI) October 28, 2020
हालांकि कोरोना को देखते हुए लोग पूरी सावधानी के साथ मतदान करने आ रहे हैं, जो एक बहुत अच्छी बात है। कोरोना वायरस के कारण मतदान के नियमों में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी सार्वजनिक उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। साथ ही लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपनी संख्या के आने की प्रतीक्षा करते देखे जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि संक्रमण फैलने की आशंकाओं के बावजूद, लोग अपने मताधिकार के लिए अपने घरों से निकल रहे। इसका एक बड़ा कारण चुनाव आयोग द्वारा की गई तैयारी भी रही। कोरोना में इस दौरान लोगों और चुनाव कार्यकर्ताओं को संक्रमण से बचाने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारी की है। केवल मास्क पहनने वालों को ही मतदान केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, मतदान से पहले, चुनाव कर्मचारी प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच करते हैं और उनके हाथों को साफ किया जाता है।

Bihar: First phase polling of Bihar Assembly elections underway, following #COVID19 norms.
Visuals of voters queuing up outside booth number 43 in Paliganj and undergoing temperature check. pic.twitter.com/EDMDKDZITp
— ANI (@ANI) October 28, 2020
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चुनावकर्मियों को संक्रमित होने से बचाने के लिए उनके लिए पीपीई किट की भी व्यवस्था की है। चुनावकर्मी पीपीई किट पहनकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए, आयोग ने संक्रमण की आशंका को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ा दी और इसके चलते बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम रखने में कामयाबी हासिल की। आपको बता दें कि एक बूथ पर अधिकतम 1000 लोग मतदान कर सकेंगे। पहले यह सीमा 1500 लोगों की थी।

Bihar: 1st phase polling of assembly elections underway. Visuals from Booth number 56 & 57 in Munger
"We've made comprehensive arrangements for polling at all booths. We've increased number of booths & they've maximum 1000 voters to avoid crowding," says Munger DM Rajesh Meena pic.twitter.com/rkYxI6gL34
— ANI (@ANI) October 28, 2020
कोरोना के दौरान, विकलांगों, 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों और कोरोना संक्रमित लोगों के साथ कुछ और लोगों के मतदान के लिए डाक मतदान की सुविधा दी गई है। चुनाव आयोग ने पहले ही टोकन जारी करना शुरू कर दिया है ताकि लोगों को वोट डालने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े, ताकि अधिक भीड़ इकट्ठा न हो। दोनों मतदाताओं के बीच 6 फीट की दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाए गए है।