बेटा पैदा नहीं करने के तानों से तंग आकर मां ने ही कर दी अपनी चार बेटियों की हत्या
बेटियों की हत्या करने के बाद मां ने भी अपना गला रेत कर किया खुदकुशी का प्रयास शख्स गुस्से में ऐसा काम कर बैठता है कि जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हरियाणा में इसी तरह की घटना सामने आई हैं। एक गांव में एक मां ने अपनी 4 बेटियों की हत्या कर डाली। हरियाणा के मेवात जिला पिपरौली गांव में एक मां को संतान में चार बेटियां थी। अपनी कोख से जन्मी चारों बेटियों को मां ने मौत की नींद सुला दिया। जब चारों बेटियां गहरी नींद में सो रही थी, तभी उनकी मां ने धारदार हथियार से चारों बेटियों का गला रेत दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने देखा कि चारों बेटियों की खून से लथपथ लाशें पड़ी हुई हैं। घटनास्थल पर जांच करने के बाद चारों बेटियों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हरियाणा के मेवात जिले के पिपरौली गांव में घटी इस दिल दहला देने वाली घटना से फिर से एक बात सुनिश्चित हो गई कि अभी भी समाज में बेटों को ही […]

बेटियों की हत्या करने के बाद मां ने भी अपना गला रेत कर किया खुदकुशी का प्रयास
शख्स गुस्से में ऐसा काम कर बैठता है कि जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हरियाणा में इसी तरह की घटना सामने आई हैं। एक गांव में एक मां ने अपनी 4 बेटियों की हत्या कर डाली। हरियाणा के मेवात जिला पिपरौली गांव में एक मां को संतान में चार बेटियां थी। अपनी कोख से जन्मी चारों बेटियों को मां ने मौत की नींद सुला दिया। जब चारों बेटियां गहरी नींद में सो रही थी, तभी उनकी मां ने धारदार हथियार से चारों बेटियों का गला रेत दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने देखा कि चारों बेटियों की खून से लथपथ लाशें पड़ी हुई हैं। घटनास्थल पर जांच करने के बाद चारों बेटियों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
हरियाणा के मेवात जिले के पिपरौली गांव में घटी इस दिल दहला देने वाली घटना से फिर से एक बात सुनिश्चित हो गई कि अभी भी समाज में बेटों को ही अधिक महत्व दिया जाता हैं। गांव में रहने वाले फरमीना से हर कोई एक ही सवाल पूछता था कि तुझे संतान में चारों बेटियां हैं। लोगों के इस तानों से फरमीना परेशान हो गई थी। जिससे आवेश में आकर उसने चारों बेटियों की हत्या कर डाली। फरमीना ने 7 वर्षीय मुस्कान, 4 वर्षीय मिस्कीना, 3 वर्षीय अलशिफा और चार माह की अरबीना की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर डाली। इसके बाद खुदकुशी के इरादे से उसने अपना गला भी रेत लिया।

घटना की रात पति था बाहर
खुर्शीद मजदूरी करता है। घटना के रात वह घर पर नहीं था। उसक पत्नी चार बेटियों के साथ घर पर अकेली थी। रात करीब साढ़े तीन बजे खुर्शीद घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी की आवाज नहीं आयी। उसने दरवाजे से अंदर झांका तो देखा कि चारों बेटियां खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी थी। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दरवाजा तोड़ दिया। चारों बच्चियां मृत थी जबकि फरमीना की सांसें चल रही थी। उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में पता चला कि फरमीना की शादी 2012 में खुर्शीद नामक युवक के साथ हुई थी। दांपत्य जीवन दौरान उन्हें संतान 4 बेटियां थी। लोगों के ताने सुनकर फरमीना मानसिक तौरपर टूट चुकी थी।
पति की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज
पुन्हाना थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पति की शिकायत पर फरमीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया हैं। फरमीना को गिरफ्तार कर मानसिक स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया हैं। इस मामले की पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।