क्रूरता की हद : विधवा दोबारा शादी के लिए नहीं थी तैयार, ससुराल वालों ने काट दी जीभ और नाक
राजस्थान के जैसलमेर में मानवता को शर्मसार कर दे ऐसी घटना सामने आ रही है। दरअसल बात ऐसी है कि राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार की दोपहर का सांकडा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार शादी के लिए इंकार करने वाली विधवा महिला की जीभ और नाक ससुराल वालों ने उसका काट लिये। मिली जानकारी के अनुसार साकड़ा के जगीरो की ढानी के निवासी बशीर खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 28 वर्षीय बहन गुड्डी की शादी 6 साल पहले कोजी खान के साथ हुई थी। लेकिन एक साल बाद ही कोजे खान की मौत हो गई। उसके बाद उसकी बहन गुड्डी को दूसरी शादी करने के लिए ससुराल की ओर से दबाव डाला जा रहा था। लेकिन गुड्डी दूसरी शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। जिसके चलते उनके परिवार के बीच विवाद चल रहा था। बशीर खान द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार मंगलवार दोपहर को नाराज परिवार वालों और ससुराल वालों ने एक दिन गुड्डी की पिटाई की और गुड्डी की जीभ और नाक काट डाले। उसका […]
राजस्थान के जैसलमेर में मानवता को शर्मसार कर दे ऐसी घटना सामने आ रही है। दरअसल बात ऐसी है कि राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार की दोपहर का सांकडा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के अनुसार शादी के लिए इंकार करने वाली विधवा महिला की जीभ और नाक ससुराल वालों ने उसका काट लिये।
मिली जानकारी के अनुसार साकड़ा के जगीरो की ढानी के निवासी बशीर खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 28 वर्षीय बहन गुड्डी की शादी 6 साल पहले कोजी खान के साथ हुई थी। लेकिन एक साल बाद ही कोजे खान की मौत हो गई। उसके बाद उसकी बहन गुड्डी को दूसरी शादी करने के लिए ससुराल की ओर से दबाव डाला जा रहा था। लेकिन गुड्डी दूसरी शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। जिसके चलते उनके परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
बशीर खान द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार मंगलवार दोपहर को नाराज परिवार वालों और ससुराल वालों ने एक दिन गुड्डी की पिटाई की और गुड्डी की जीभ और नाक काट डाले। उसका दायां हाथ भी तोड़ डाला। बच्ची को बचाने के लिए गई गुड्डी की माता पर भी हमला करके उसको भी घायल कर दिया।
पुलिस का कहना है कि इस घटना में मुख्य आरोपी जानू खान को मंगलवार को ही पकड़ लिया गया है। वहीं अनवर खान और नवाब खान को बुधवार को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। एफआईआर में अन्य नौ लोगों को भी नामजद किया गया है।