सनकी बाप; पत्नी और पांच बच्चों की हत्या के बाद बोला, ‘भूत ने मारा!’
बिहार में सिवान से एक अजीब घटना सामने आई है। एक निर्मम और निष्ठुर पिता ने अपने ही 5 बालकों और उसकी मां को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं सबको मारने के बाद भी उसने सारा इल्जाम उसके शरीर में घुसे भूत पर डाल दिया। विस्तृत जानकारी के अनुसार, अवधेश चौधरी नाम के इस व्यक्ति को संतान में 3 पुत्र और 2 पुत्रियां थीं। अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो जाने के कारण बौखलाए पति ने घर में पड़ी कुल्हाड़ी से अपने ही परिवार पर हमला कर दिया। एक एक करके उसने अपने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। अपने पिता के हमले के कारण चार संतानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक पुत्री और माता को गंभीर स्थिति में पटना के अस्पताल में रिफर किया गया है। मेरे शरीर में भूत घुस गया था अपनी इस हरकत के बारे में अवधेश का कहना है कि अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद वह घर से बाहर निकल गया। पर जब वह बाहर आया तो उसके शरीर में भित […]

बिहार में सिवान से एक अजीब घटना सामने आई है। एक निर्मम और निष्ठुर पिता ने अपने ही 5 बालकों और उसकी मां को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं सबको मारने के बाद भी उसने सारा इल्जाम उसके शरीर में घुसे भूत पर डाल दिया।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अवधेश चौधरी नाम के इस व्यक्ति को संतान में 3 पुत्र और 2 पुत्रियां थीं। अपनी पत्नी के साथ किसी बात पर झगड़ा हो जाने के कारण बौखलाए पति ने घर में पड़ी कुल्हाड़ी से अपने ही परिवार पर हमला कर दिया। एक एक करके उसने अपने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। अपने पिता के हमले के कारण चार संतानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक पुत्री और माता को गंभीर स्थिति में पटना के अस्पताल में रिफर किया गया है।
मेरे शरीर में भूत घुस गया था
अपनी इस हरकत के बारे में अवधेश का कहना है कि अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद वह घर से बाहर निकल गया। पर जब वह बाहर आया तो उसके शरीर में भित घुस चुका था। जिसके चलते उसके सामने जो भी आया उस पर उसने हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया था।
घटना के बारे में बात करते हुए ASI शशिभूषण कुमार का कहना है कि आरोपी ने अपना गुन्हा कबूल कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस ने बताया कि अवधेश ने घटना की जानकारी भी खुद ही पुलिस को दी थी। आरोपी ने भी बताया की उसने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन किया था, पर किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पुलिस जब पेट्रोलिंग कर रही थी तभी अचानक आके उन्होंने मुझे पकड़ लिया।