दादरा नगर हवेली में 3 महिने की बच्ची का कोरोना रिपोर्ट पोजीटीव

केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के सिलवासा में एक तीन महीने बच्ची का कोरोना रिपोर्ट पोजीटीव आया है। ये परिवार मुंबई से सिलवासा लौटा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलवास से एक व्यक्ति अपने मुंबई में फंसे अपने परिजनों को लेने गये। वहां से वे अपनी पत्नी और तीन महीने की बच्ची को लेकर लौटे। मुंबई से लौटने पर तीनों का कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट करने पर मां-बाप का रिपोर्ट तो नैगेटिव आया, लेकिन बच्ची का रिपोर्ट पोजीटीव आया। रिपोर्ट पोजीटीव आने पर सिलवासा प्रशासन हरकत में आ गया है।
इस संबंध में आधिकारिक जानकारी के इस परिवार के कोई हाई-रिस्क संपर्क दादार नगर हवेली में नहीं हैं। जो लो-रिस्क कॉन्टेक्ट हैं उन्हें प्रसाशन ने लोकेट करके आईसोलेशन में रख दिया है और सभी के लिये आवश्यक इंतजाम किये गये हैं।