अनुपम खेर का विवादास्पद ट्वीट; दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने भेजा नोटिस
नई दिल्ली (ईएमएस)। चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर द्वारा दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन शब्दों का ‘गलत’ इस्तेमाल करने पर सिखों ने भारी रोष व्यक्त किया है। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों ने जहां श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसकी लिखित शिकायत दी है। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अनुपम खेर को कानूनी नोटिस भेजा है। कमेटी ने खेर से तुरंत माफी मांगने और विवादास्पद ट्वीट हटाने की मांग की है। इस ट्वीट पर गुस्साए सिख दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह ने बताया कि अनुपम खेर ने भाजपा प्रवक्ता की तारीफ करते हुए विवादास्पद ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े दोहे ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’ को तोड़ मरोड़ कर इसे ‘सवा लाख से एक भिड़ा दूं’ कर दिया। दोहे को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। कमेटी ने अपने लीगल सेल के चेयरमैन जसविंदर सिंह जौली के माध्यम से खेर को नोटिस भेजा […]

नई दिल्ली (ईएमएस)। चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर द्वारा दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन शब्दों का ‘गलत’ इस्तेमाल करने पर सिखों ने भारी रोष व्यक्त किया है। पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर सिंह ढिल्लों ने जहां श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को इसकी लिखित शिकायत दी है। वहीं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अनुपम खेर को कानूनी नोटिस भेजा है। कमेटी ने खेर से तुरंत माफी मांगने और विवादास्पद ट्वीट हटाने की मांग की है।
इस ट्वीट पर गुस्साए सिख
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह ने बताया कि अनुपम खेर ने भाजपा प्रवक्ता की तारीफ करते हुए विवादास्पद ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़े दोहे ‘सवा लाख से एक लड़ाऊं’ को तोड़ मरोड़ कर इसे ‘सवा लाख से एक भिड़ा दूं’ कर दिया। दोहे को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। कमेटी ने अपने लीगल सेल के चेयरमैन जसविंदर सिंह जौली के माध्यम से खेर को नोटिस भेजा है।
अनुपम खेर ने माफी मांगी, ट्वीट हटाया
सिखों के कड़े विरोध को देखते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से आनन-फानन में न सिर्फ विवादित ट्वीट हटा दिया बल्कि एक नया ट्वीट कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए लिखा कि वे क्षमाप्रार्थी हैं। इसके साथ ही उन्होंने गलती सुधारते हुए गुरु साहिब के शब्दों को सही तरीके से भी लिखा।
कांग्रेस ने की शिकायत
बरिंदर सिंह ढिल्लों, प्रधान, पंजाब यूथ कांग्रेस ने कहा की श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों को उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए 1699 में उस समय यह छंद कहा था, जब उन्होंने खालसा की रचना की थी। अनुपम खेर ने इसका गलत इस्तेमाल करके सिखों का अनादर किया है। मैंने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से अपील की है कि वे खेर के खिलाफ कार्रवाई करें।