क्या आप भी स्नोफॉल का मजा लेने जा रहे है शिमला ; यह बाते जान ले
यदि आप भी ठंडी के मौसम में स्नोफॉल का मजा लेने के लिए शिमला जाने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक शिमला, कुल्लू और कांगड़ा में भी कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा सरकारी कचहरियों में भी क्लास 3 और क्लास 4 के कर्मचारियों की संख्या भी 50 प्रतिशत ही रखने का आदेश दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने यह निर्णय लिया है। शिमला के जिलाधिकारी अपूर्व देवगन ने शनिवार को आदेश देते हुए कहा कि अगले आदेश तक जरूरी चीजे और किराना के अलावा बाजार की सभी दुकानें हर रविवार को बंद रखी जाएगी। एक और कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य में हवामान विभाग द्वारा भारी बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है। राज्य के कुछ जिलों में पहले से ही शीतलहर चल रही है। ऐसे में हवामान विज्ञान केंद्र द्वारा रविवार से बुधवार तक भारी बर्फबारी और बारिश होने की आगाही की थी। शिमला हवामान विज्ञान […]
