शराब के एक बड़े व्यापारी ने पुत्री को भोपाल से दिल्ली लाने के लिए 180 सीटों का विमान किया बुक

देेश में लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिकों को अपने गांव जाने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश के एक शराब के बड़े व्यापारी ने चार लोगों को भोपाल से दिल्ली लाने के लिए गत रोज 180 सीटर विमान (एयरबस ए 320) को किराए पर ले लिया। इन चार लोगों में शराब के व्यापारी की पुत्री, उसके दो बच्चे और बच्चों की देखभाल करनेवाली महिला शामिल थी। शराब के व्यापारी जगदीश अरोड़ा मध्यप्रदेश में सोम डिस्टिलरिज के मालिक हैं। जब उनके साथ फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने पहले ऐसे किसी भी विमान को किराए पर लेने की बात से इंकार किया। फिर फोन लाइन कटती उससे पहले उन्होंने कहा कि आप निजी बातों में क्यों दखलंदाजी करते हैं? एविएशन इण्डस्ट्रीज के एक इनसाइडर की जानकारी के अनुसार शराब के व्यापारी की तरफ से भोपाल से चार लोगों को दिल्ली लाने के लिए 25 से 30 लाख रुपए के बीच खर्च किए जाने की
संभावना है।
एयरपोर्ट सूत्रों की जानकारी के अनुसार विमान को दिल्ली से किराए पर लिया गया था। इस विमान ने सुबह 9.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और लगभग 10.30 बजे भोपाल पहुंची। उसके बाद भोपाल से चार यात्रियों के साथ लगभग 11.30 बजे विमान दिल्ली वापस जाने के लिए उड़ान भरी। नागरिक उड्डयन विभाग के सूत्रों की जानकारी के अनुसार 6 और 8 सीटर चार्टर्ड विमान का विकल्प उपलब्ध था, किंतु शराब के व्यापारी ने 180 सीटर प्लेन पसंद किया।