शादी में 250 लोग इकट्ठा हो गए, ठुक गया 21 लाख का जुर्माना

राजस्थान के भीलवाड़ा में वैवाहिक प्रसंग में 250 लोग एकत्र हुए थे। जिससे प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव आनेवाले 16 लोगों के पास से 15 लाख रुपए का दंड दिया गया है। इसके अलावा जिला कलेक्टर द्वारा वरराजा के पिता के पास से नियम भंग करने के लिए 6,26,600 रुपए का दंड वसूलने का निर्णय लिया गया है।
13 जून को आयोजित वैवाहिक प्रसंग में जुड़े 250 लोगों में से वरराजा समेत 16 लोगों को कोरोना पॉजिटिव आया जबकि वरराजा के 75 वर्ष के दादा की मृत्यु हुई थी। रिपोर्ट आते ही वैवाहिक प्रसंग में आए अन्य 110 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर वैवाहिक प्रसंग पर सिर्फ 50 लोगों को आमंत्रित करने का नियम है। इस नियम का उल्लंघन करने के संबंध में राजस्थान एपिडेमिक एक्ट और नेशनल डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट के तहत दंड वसूला जाएगा। जिसमें दंड के तौर पर प्रतिदिन प्रति पॉजिटिव व्यक्ति का 6,600 रुपए के हिसाब से 14 दिन तक का 92,400 रुपए वसूले जाएंगे।