महाराष्ट्र में 1140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं
मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र पर कोरोना का सबसे बुरा असर पड़ा है और अब कोरोना योद्धाओं पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. मुंबई समेत राज्य भर में लगातार पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को मुंबई में पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि धारावी में शाहू नगर पुलिस थाने में तैनात 33 वर्षीय अधिकारी को सुबह उनके घर में बेहोश पाया गया और उन्हें सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सायन के प्रतीक्षा नगर में रहने वाले यह अधिकारी छुट्टी पर थे. वह सर्दी और बुखार से पीड़ित थे.
मुंबई के साहुनगर पुलिस स्टेशन में जब गृह मंत्री @AnilDeshmukhNCP पहुंचे तो पुलिस अधिकारी काफी भावुक हो गए, इसी पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस अधिकारी की मौत कोरोना की वजह से हुई थी. @surabhisaloni@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice @DGPMaharashtra #mumbai #mumbaipolice#coronavirus pic.twitter.com/8cM2vUHzCc
— रूपेश दुबे (@jrupeshdubey) May 16, 2020
अधिकारी ने बताया कि मरीज की बुधवार को जांच की गई थी और उनकी रिपोर्ट शनिवार को आई, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया. मुंबई पुलिस बल में कोविड-19 से यह दसवीं मौत है. वहीं इससे पहले मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 57 वर्षीय एएसआई मधुकर माने के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि अधिक उम्र और संक्रमण के खतरे को देखते हुए उन्हें 15 दिन की छुट्टी पर भेज दिया गया था. मुंबई पुलिस ने मधुकर माने के निधन पर खेद व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
1140 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित
इस बीच 24 घंटे में 79 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस प्रकार राज्य भर में कुल ११०० से अधिक पुलिसवालों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. इनमें से 862 एक्टिव केस है. 268 मरीज ठीक हो गए हैं.