दुष्कर्म का शिकार नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया
आरोपी गिरफ्तार राजकोट (ईएमएस)| जिले के गोंडल में नेशनल हाईवे के निकट झुग्गी बस्ती में दुष्कर्म का शिकार नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है| पुलिस ने युवती के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है| प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकोट जिले के गोंडल में नेशनल हाईवे के निकट माता-पिता और तीन बहनों के साथ झुग्गी बस्ती में रहनेवाली परप्रांतीय नाबालिग युवतों को पेट दर्द की शिकायत के बाद गोंडल के सिविल अस्पताल में ले जाया गया| जहां मेडिकल जांच में युवती के गर्भवती होने और प्रसूति का समय होने का खुलासा होते ही उसे तत्काल भर्ती किया गया| कुछ समय बाद नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया| युवती से पूछताछ में पता चला कि पहले उसकी झुग्गी बगल में रहनेवाले विवाहित शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया था| यह शख्स अब भुणावा के निकट रहता है| युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीतेन राघवजी आदिवासी नामक शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है|
आरोपी गिरफ्तार
राजकोट (ईएमएस)| जिले के गोंडल में नेशनल हाईवे के निकट झुग्गी बस्ती में दुष्कर्म का शिकार नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है| पुलिस ने युवती के बयान पर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है| प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकोट जिले के गोंडल में नेशनल हाईवे के निकट माता-पिता और तीन बहनों के साथ झुग्गी बस्ती में रहनेवाली परप्रांतीय नाबालिग युवतों को पेट दर्द की शिकायत के बाद गोंडल के सिविल अस्पताल में ले जाया गया|
जहां मेडिकल जांच में युवती के गर्भवती होने और प्रसूति का समय होने का खुलासा होते ही उसे तत्काल भर्ती किया गया| कुछ समय बाद नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया| युवती से पूछताछ में पता चला कि पहले उसकी झुग्गी बगल में रहनेवाले विवाहित शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया था| यह शख्स अब भुणावा के निकट रहता है| युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जीतेन राघवजी आदिवासी नामक शख्स को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है|