कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया गया तो संसद का करेंगे घेराव : टिकैत

कृषि कानूनों को निरस्त नहीं किया गया तो संसद का करेंगे घेराव : टिकैत

टिकैत ने दावा किया कि किसान संसद के पास स्थित लॉन पर खेती करेंगे और जब फसल पक जाएगी तो सरकार इसकी वित्तीय उपज का विश्लेषण कर सकती है।

नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो किसान संसद का घेराव करेंगे। टिकैत ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है तो फिर संसद के पास विरोध प्रदर्शन का आह्रान किया जाएगा।

टिकैत ने दावा किया कि किसान संसद के पास स्थित लॉन पर खेती करेंगे और जब फसल पक जाएगी तो सरकार इसकी वित्तीय उपज का विश्लेषण कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि एक संसदीय स्थायी समिति बनाई जाए और इस पर निगरानी रखी जाए और तब सरकार को इससे संबंधित लाभ और हानि के बारे में पता चलेगा।

आईएएनएस से बात करते हुए, टिकैत ने यह भी कहा कि यह आंदोलन अब तेलंगाना, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में भी फैल जाएगा।