जब जोरदार लावणी डांस ने बदल दी इस ऑटो ड्राइवर की किस्मत, मज़ेदार है किस्सा

जब जोरदार लावणी डांस ने बदल दी इस ऑटो ड्राइवर की किस्मत, मज़ेदार है किस्सा

कोरोना के कारण बचे फ्री टाइम में मित्रों का मनोरंजन करने किया लावणी डांस, बदल गई किस्मत

किसी की भी प्रतिभा ज्यादा समय तक दबाई नहीं जा सकती। उसमें भी आज कल के सोशल मीडिया के जमाने में तो रातोरात किसी की भी किस्मत बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बारामती के एक ऑटोरिक्शा चालक बाबाजी कांबले के साथ।
भीड़ में से किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला
बाबाजी कांबले महाराष्ट्र के बारामती में एक ऑटो रिक्शा चलाते है। हालांकि कोरोना के बाद अभी ऑटो रिक्शा का काम सामान्य नहीं हुआ है। ऐसे में फ्री टाइम में अपने साथी मित्रों की विनंती पर बाबाजी ने लोगों के मनोरंजन के लिए लावणी नृत्य किया था। इसी दौरान किसी ने यह वीडियो उतारकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। 


मराठी फिल्म निर्देशक ने दी मराठी फिल्मों में काम करने की ऑफर
वीडियो के वायरल होने के साथ ही बाबाजी कांबले का भाग्य भी बदल गया। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर दिलं निर्देशक घनश्याम यदे ने उन्हें दो मराठी फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया है। बता दे की इसके पहले घनश्याम यदे ने 'अलख निरंजन' और 'एलिझाबेथ एकादशी' नाम की फिल्में बनाई है। उन्होंने कहा की बाबाजी के अंदर की यह प्रतिभा प्राकृतिक है, जिसे फिल्मों द्वारा सबके सामने लाया जाएगा। 
Tags: 0